करनाल: नामी बिजनेसमैन पर नौकरानी से रेप का आरोप, खुद को बताया 'हनीट्रैप' का शिकार

पीड़िता के अनुसार 14 अगस्त को जब बिजनेसमैन की पत्नी और बेटी घर पर नहीं थीं, तो चाय देने के बहाने उसे कमरे में बुलाया गया और जबरदस्ती की गई। मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने के लिए सैलरी बढ़ाने का लालच भी दिया गया।

Updated On 2025-09-01 15:04:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

हरियाणा के करनाल में नामी बिजनेसमैन पर अपनी ही नौकरानी से बलात्कार का आरोप लगा है। यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि आरोपी बिजनेसमैन अमित गुप्ता राजनीतिक गलियारे में भी जाना माना है। वे हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जन्मदिन की बधाई भी मिल चुकी है।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, बिजनेसमैन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे हनीट्रैप और फंसाने की साजिश बताया है।

काम पर आने के तीन दिन बाद ही छेड़छाड़

पीड़िता झारखंड के एक गांव की रहने वाली है। उसकी शिकायत के मुताबिक वह एक महीने पहले श्याम एजेंसी के जरिए करनाल आई थी और 5 अगस्त को उसे बिजनेसमैन अमित गुप्ता के घर पर काम मिला। पीड़िता का आरोप है कि घर में काम शुरू करने के सिर्फ तीसरे दिन ही अमित गुप्ता ने उसके साथ छेड़छाड़ की। हालाँकि, उस समय अमित गुप्ता ने माफी मांग ली और उसे काम जारी रखने को कहा।

पत्नी के जाते ही किया दुष्कर्म का प्रयास

पीड़िता का आरोप है कि 14 अगस्त की दोपहर जब अमित गुप्ता की पत्नी और बेटी घर से बाहर गए हुए थे तो उसने चाय देने के बहाने पीड़िता को ऊपर वाले कमरे में बुलाया। जैसे ही पीड़िता कमरे में गई उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

चुप रहने का दबाव

पीड़िता के अनुसार घटना के बाद जब उसने आरोपी से कहा कि वह उसकी पत्नी को सब कुछ बताएगी तो अमित गुप्ता ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने पीड़िता से कहा अगर तुमने किसी को कुछ भी बताया, तो तुम यहां से जिंदा नहीं जा पाओगी। इसके साथ ही उसने पीड़िता को चुप रहने के लिए उसकी मासिक सैलरी, जो 15 हजार रुपये तय थी, उसमें 10 हजार रुपये बढ़ाने का लालच भी दिया।

पुलिस की कार्रवाई में देरी का आरोप

पीड़िता ने बताया कि घटना के दो दिन बाद 16 अगस्त को वह किसी तरह अमित गुप्ता के घर से बाहर निकली और सीधे पुलिस के पास पहुंची। उसने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि अमित गुप्ता का नाम सुनते ही पुलिस ने उसे टरका दिया।

इसके बाद 22 अगस्त को पीड़िता ने दोबारा महिला पुलिस चौकी मॉडल टाउन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। चौकी इंचार्ज एसआई गीता ने जांच की। इसे सिविल लाइन थाना भेजा। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपी प्रभावशाली है, इसलिए पुलिस तुरंत कार्रवाई नहीं कर रही। उसने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। दूसरी ओर मॉडल टाउन चौकी की इंचार्ज एसआई गीता ने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया है और सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बिजनेसमैन ने आरोपों को बताया 'हनीट्रैप'

दूसरी ओर आरोपी बिजनेसमैन अमित गुप्ता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है और यह हनीट्रैप का मामला है। अमित गुप्ता ने कहा कि वे करनाल के एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन हैं, जिनकी सेक्टर-3 में फैक्ट्री और मॉडल टाउन में एक गर्ल्स पीजी भी है। उन्होंने दावा किया कि ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है।

हाई-प्रोफाइल मामला बना चर्चा का विषय

इस मामले ने करनाल में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। अमित गुप्ता का नाम राजनीतिक और व्यापारिक गलियारों में जाना-माना है। उन्हें प्रधानमंत्री की एडमिन ईमेल से जन्मदिन की बधाई मिली थी, जो उनकी उच्च पहुंच को दर्शाती है। यह मामला अब कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है। एक तरफ पीड़िता न्याय की मांग कर रही है, तो दूसरी तरफ आरोपी खुद को निर्दोष बता रहा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस की अगली कार्रवाई और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जो इस केस की दिशा तय करेगी। 

Tags:    

Similar News