करनाल: शादी के 20 दिन बाद घर साफ कर दुल्हन फरार, पति को दिल्ली बुलाकर पिटवाया
ससुराल से 12 लाख रुपये और जेवर ले गई, पीड़ित युवक और परिवार ने धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कराया। पड़ोसियों ने बताया कि युवती पहले भी कई बार इसी तरह शादियां कर लोगों को लूट चुकी है।
हरियाणा के करनाल के घरौंडा में एक नवविवाहिता शादी के महज 20 दिनों के भीतर मायके वालों के साथ मिलकर ससुराल से लाखों की नकदी और सोने-चांदी के गहने लेकर चंपत हो गई। इतना ही नहीं, जब पीड़ित पति अपना सामान वापस मांगने दिल्ली पहुंचा, तो वहां उस पर जानलेवा हमला किया गया और अब उसे झूठे केस में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं।
बिना दहेज के हुई थी शादी
घरौंडा निवासी अजय ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी पिछले साल 7 नवंबर 2025 को दिल्ली की रहने वाली हर्षिता से हुई थी। हर्षिता का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है। अजय के मुताबिक यह विवाह पूरी सादगी से हुआ था और उन्होंने ससुराल पक्ष से किसी भी तरह के दहेज की मांग नहीं की थी। शादी के बाद करीब 20 दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके पीछे एक बड़ी साजिश रची जा रही थी।
भाई और मां के साथ मिलकर की बड़ी चोरी
बीती 1 दिसंबर को जब अजय घर पर मौजूद नहीं था, तब उसकी सास रेखा रानी और साला गौरव अचानक घरौंडा स्थित उसके घर पहुंचे। आरोप है कि दोनों करीब एक घंटे तक कमरे के भीतर रहे। इसके बाद हर्षिता अपने भाई और मां के साथ चुपचाप दिल्ली के लिए रवाना हो गई। शाम को जब अजय घर लौटा और कमरे में गया तो अलमारी के ताले टूटे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पीड़ित के अनुसार अलमारी में रखे 3 लाख रुपये गायब थे, जो उसने शादी के दौरान टेंट वाले, सुनार और अन्य कर्जदारों को चुकाने के लिए रखे थे। इसके अलावा दूसरी तिजोरी से करीब 9 लाख रुपये के सोने के जेवर भी गायब थे।
पत्नी ने बताया सारा सामान उसकी मां के पास है
जब अजय ने अपनी पत्नी को फोन कर गहनों और पैसों के बारे में पूछा तो उसने स्वीकार किया कि सारा सामान उसकी मां के पास है। हर्षिता ने अजय को झांसा देकर 13 दिसंबर को दिल्ली बुलाया और सामान वापस करने का भरोसा दिया। अजय जब अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचा, तो वहां माहौल पूरी तरह बदला हुआ था।
ससुराल पक्ष ने सामान लौटाने के बजाय पड़ोसियों के साथ मिलकर अजय और उसके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान उनसे 7 लाख रुपये अतिरिक्त देने की मांग की गई। सास रेखा ने धमकी दी कि यदि उन्होंने शोर मचाया या पुलिस के पास गए तो वह उन पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवा देगी।
पड़ोसियों ने खोला 'लुटेरी दुल्हन' का कच्चा चिट्ठा
किसी तरह जान बचाकर अजय और उसका परिवार दिल्ली के स्थानीय थाने पहुंचा। वहां से बाहर निकलते समय कुछ पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि हर्षिता पहले भी इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पड़ोसियों के अनुसार हर्षिता की पहले भी दो-तीन शादियां हो चुकी हैं और हर बार वह कुछ दिन ससुराल में रहकर नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाती है। यह उसका पुराना पेशा है और वह इसी तरह लोगों को डरा-धमकाकर पैसे वसूलती है।
पुलिस से सुरक्षा और सामान वापस दिलाने की गुहार
अजय ने अब घरौंडा थाने में अपनी पत्नी हर्षिता, साला गौरव और सास रेखा के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा और चोरी हुआ सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी, मारपीट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर मामले की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।