करनाल: पत्नी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, घर से बच्चे और सामान मायके ले जाने से था आहत
दंपति का मामला कोर्ट में चल रहा था, 15 दिन पहले ही पत्नी ससुराल वापस आई थी, लेकिन दो दिन पहले वह फिर झगड़ा करके अपने तीनों बच्चों और घर का सामान लेकर मायके चली गई।
परिजनों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व जमा भीड़।
हरियाणा के करनाल के तरावड़ी थाना क्षेत्र के नड़ाना गांव में 28 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। उसका पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी के घर छोड़कर जाने और बच्चों को साथ मायके ले जाने के गम में युवक ने खौफनाक कदम उठाया। रविवार सुबह जैसे ही परिजनों को इस अनहोनी का पता चला, पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
10 साल पहले हुई थी शादी
मृतक की पहचान नड़ाना निवासी बलविंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बलविंद्र का विवाह करीब एक दशक पहले शाहबाद के त्योड़ी गांव की रहने वाली मोनिका के साथ हुआ था। दांपत्य जीवन में उनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच तकरार शुरू हो गई। मृतक की बहन रानी ने आरोप लगाया कि मोनिका अक्सर बलविंद्र को मानसिक रूप से तंग करती थी और कई बार पुलिस में झूठी शिकायतें भी दर्ज कराईं, जिस कारण मामला अदालत तक पहुंच गया था।
15 दिन पहले ही मायके से लौटी थी पत्नी
कोर्ट केस और आपसी खींचतान के बीच मोनिका करीब 15 दिन पहले ही ससुराल वापस आई थी। परिजनों को लगा था कि शायद अब घर में शांति बहाल होगी, लेकिन दो दिन पहले उनके बीच फिर से भयंकर विवाद हुआ। इस झगड़े के बाद मोनिका अपने तीनों बच्चों को साथ लेकर और घर का सारा कीमती सामान समेटकर वापस मायके चली गई। इस घटना ने बलविंद्र को अंदर से तोड़ दिया और वह गहरे अवसाद में चला गया।
रात में पंखे से लटककर दी जान
शनिवार की रात बलविंद्र अपने कमरे में अकेला था। निराशा और दुख के क्षणों में उसने कपड़े का फंदा तैयार किया और छत के पंखे से लटक गया। रविवार की सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे में झांककर देखा। अंदर का नजारा देख सबकी चीख निकल गई, बलविंद्र का शव पंखे से झूल रहा था। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
FSL टीम ने जुटाए सबूत
सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा।
जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पत्नी मोनिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।