Haryana Police: हरियाणा में पकड़े गए 4 बदमाश, दिल्ली से अमेरिका तक मचाया आतंक
हरियाणा पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स ने रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के चार सक्रिय शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन चारों का दिल्ली से लेकर अमेरिका तक आतंक था
हरियाणा पुलिसन ने गिरफ्तार किए गोल्डी बराड़ और रोहित गोदरा गैंग के 4 आरोपी
Haryana Police: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के चार सक्रिय शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश भारत में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के साथ-साथ अमेरिका में भी अपराध की दुनिया में सक्रिय थे। एसटीएफ की करनाल टीम ने पहले 10 जनवरी को शूटर रमन और लोकेश को करनाल से दबोचा। इसके बाद 14 जनवरी को बलराज और रविंदर को कैथल से पकड़ा गया। इन चारों के कब्जे से चार विदेशी निर्मित पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इनकी कार्रवाई को रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गिरोह पर गहरा प्रहार बताया है।
अमेरिका से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये बदमाश अमेरिका में रहते हुए गंभीर अपराध कर रहे थे। उन्होंने वहां दो हत्याएं और एक जानलेवा हमला किया था। अमेरिका से ही ये लोग हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के व्यापारियों से जबरन वसूली (रंगदारी) का रैकेट चला रहे थे। ये गैंगस्टर विदेश में बैठकर भारत में फायरिंग, हत्या के प्रयास और फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम देते थे, जिससे उनका आतंक दिल्ली से लेकर अमेरिका तक फैला हुआ था।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
हरियाणा STF के आईजी सतीश बालन ने बताया कि चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में इंटरपोल और अमेरिकी एजेंसियों के साथ सहयोग चल रहा है। ये गिरफ्तारियां हरियाणा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा हैं, जिससे संगठित अपराध के विदेशी नेटवर्क पर शिकंजा कसा जा रहा है। ये चार बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मन बने रोहित गोदारा गैंग के महत्वपूर्ण सदस्य थे। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से कई पुरानी और नई वारदातों का पर्दाफाश होगा।