करनाल: शराबी पड़ोसी ने 11 साल की बच्ची का कान काटा, मां को भी किया घायल

करनाल जिले में दिल दहला देने वाली वारदात, शराबी पड़ोसी ने 11 साल की बच्ची का कान दांत से काटकर अलग कर दिया। मां को भी बुरी तरह घायल किया गया। आरोपी गिरफ्तार।

Updated On 2025-09-13 16:35:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज।

हरियाणा के करनाल जिले में शराबी पड़ोसी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर 11 साल की बच्ची का कान दांत से काट कर अलग कर दिया। इस अमानवीय कृत्य के बाद बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार ने इस दर्दनाक घटना का पूरा ब्यौरा देकर बताया कि शुक्रवार की शाम कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे, तभी उनमें आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बच्चों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि उनके परिवार के लोग भी आपस में उलझ गए। पड़ोसियों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया और सभी अपने-अपने घर लौट गए।

शराब के नशे में लौटा और किया हमला

मामला शांत होने के कुछ देर बाद आरोपी व्यक्ति शराब के नशे में पीड़ित परिवार के घर गया। उसने घर में घुसते ही बच्ची की मां से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित बच्ची के पिता विजय यादव ने बताया कि उस समय वह नहा रहे थे। अपनी पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर जब तक वह बाहर आए, तब तक आरोपी ने उनकी 11 साल की बेटी को पकड़ लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी का कान अपने दांतों से काट कर पूरी तरह अलग कर दिया। उसने मेरी पत्नी को भी कई जगहों पर काटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने की कार्रवाई

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पीड़ित परिवार तुरंत बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। वहां से बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पंकज के रूप में हुई है, जो इसी इलाके में रहता है। पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और मजदूरी करके अपना गुजारा करता है।

जांच अधिकारी रणबीर दहिया ने इस मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया हमें सूचना मिली थी कि एक बच्ची का कान काट दिया गया है। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्ची का कान बिल्कुल अलग हो गया था। आरोपी का नाम पंकज है जिसने शराब के नशे में इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और परिवार की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  

Tags:    

Similar News