Anti corruption bureau raid: कैथल में रिश्वत के आरोप में काबू बिजली निगम का बाबू

हरियाणा के कैथल में बिजली निगम में रिश्वतखोरी के खेल का एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खुलासा किया है। भारी भरकम गलत बिल को ठीक करवाने के नाम पर पैसों की डिमांड की जा रही थी।

Updated On 2025-08-01 18:58:00 IST

कैथल में रिश्वत के आरोप में काबू बिजली निगम का बाबू

Anti corruption bureau raid : हरियाणा के कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो जींद की टीम ने बिजली निगम कार्यालय में छापा मारा। बिजली बिल ठीक कराने के लिए 22 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली निगम कलायत में डीसी रेट पर लगे लिपिक गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कैशियर हैप्पी को भी पूछताछ के लिए साथ लेकर गए।

पहले भी 4900 रुपये हड़प चुका आरोपी

गांव बालू निवासी सुनील कुमार ने एंटी क्रप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उनके चाचा का बिजली बिल बहुत ज्यादा होने के कारण मीटर काट दिया गया था। सरकार की स्कीम के तहत बिजली बिल ठीक करवाने के लिए एलडीसी गुलाब सिंह ने उनसे 22 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत के अनुसार, पहली किस्त के तौर पर सुनील ने गुलाब सिंह को 8500 दिए थे। गुलाब सिंह ने इनमें से 3600 का तो बिल जमा कर रसीद काट दी, लेकिन बाकी के 4900 अपनी जेब में रख लिए। इसके बाद गुलाब सिंह ने बकाया 17 हजार की राशि 1 अगस्त को लाने के लिए बोला था।

आरोपी ने पैसे कैशियर को देने को कहा

टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पिल्लूखेड़ा में तैनात जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। टीम के समक्ष सुनील द्वारा लिए गए 17 हजार रुपये पर केमिकल रंग लगाया गया और सुनील से आरोपी को पैसे देने के लिए भेज दिया गया। सुनील दोपहर करीब 2 बजे बिजली निगम पहुंचा और वह 17 हजार रुपये खिड़की पर बैठे गुलाब सिंह को देने लगा लेकिन गुलाब सिंह ने पैसे कैशियर हैप्पी को देने के लिए कहा। हैप्पी ने पैसे लेकर 17 हजार रुपये की रसीद काट दी।

टीम ने 21400 रुपये किए बरामद

मौके का इंतजार कर रही टीम ने कैशियर के कमरे में छापा मारा। टीम को 17 हजार रुपये की कटी हुई रसीद मिली। वहीं, कैशियर रूम में ही मौजूद 2 दिन पूर्व दिए गए बकाया 4900 में से 4400 रुपये गुलाब सिंह के पास से बरामद किए गए। एसीबी की टीम द्वारा करीब 2 घंटे तक गहनता से छानबीन की गई। वहीं, पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। उसके उपरांत टीम दोनों आरोपी गुलाब सिंह और कैशियर हैप्पी को आगे की कार्रवाई के लिए कैथल ले गई है।

Tags:    

Similar News