IPS Puran Kumar: हरियाणा IPS पूरन कुमार के गनमैन को जान से मारने की धमकी, पत्नी बोलीं-जेल में उन्हें...
IPS Puran Kumar: सुसाइड कर चुके IPS पूरन कुमार के गनमैन को जान से मारने की धमकी मिली है। अब प्रशासन ने गनमैन को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।
IPS पूरन कुमार के गनमैन को जान से मारने की मिली धमकी।
IPS Puran Kumar: हरियाणा IPS पूरन कुमार ने अक्टूबर में सुसाइड कर लिया था। उनके मामले में जांच अभी जारी है। इस बीच उनके गनमैन रहे रोहतक जेल में बन्द सुशील कुमार ने आरोप लगाया है कि 2 कैदियों ने उनको जान से मारने की धमकी दी है। सुशील कुमार का दावा है कि जेल में उसकी जान को खतरा है। बताया जा रहा है कि जेल में संदीप और विकास नाम के कैदियों ने सुशील को जान से मारने की धमकी दी।
सुशील ने इस बारे में अपनी पत्नी सोनी देवी को बताया। इसके बाद सोनी देवी ने हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), महानिदेशक (जेल), पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, रोहतक जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चंडीगढ़ SIT और जेल अधीक्षक को लेटर भेजकर इस पर कदम उठाने की अपील की।
सुशील की पत्नी ने क्या कहा?
सोनी देवी ने लेटर के माध्यम से अपने पति को रोहतक जेल से अंबाला के सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की मांग उठाई है, ताकि उनकी जान को किसी तरह का कोई खतरा ना हो। सोनी देवी के लेटर के बाद हरियाणा के जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय ने सुशील कुमार को अंबाला सेंट्रल जेल शिफ्ट करने का आदेश दे दिया है।
महानिदेशक आलोक कुमार राय ने धमकी को लेकर रोहतक जेल अधीक्षक को जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। सोनी देवी ने अपने बयान में कहा है कि उनके पति सुशील कुमार ने उन्हें इस बारे में बताया था। सुशील ने सोनी को यह भी कहा था कि उसे हर रोज प्रताड़ित किया जाता है।
सुशील की पत्नी का कहना है कि उनके पति IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से संबंधित FIR में मुख्य गवाह हैं, ऐसे में उन्हें धमकी देकर हत्या करके चुप कराने की साजिश रची जा रही है। सोनी देवी ने यह भी कहा कि परिवार अनुसूचित जाति समुदाय संबंध रखता है, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में सुशील कुमार को अंबाला या चंडीगढ़ जैसी किसी सुरक्षित जेल में शिफ्ट करने की मांग उठाई है।
ढाई लाख मंथली मामले में हुई थी गिरफ्तारी
IPS पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ रोहतक के शराब कारोबारी प्रवीन बंसल ने 6 अक्टूबर को ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगने का केस दर्ज करवाया था। पुलिस पूछताछ में सुशील कुमार ने कहा था कि यह पैसा IPS पूरन कुमार को दिया जाना था, जिसके बाद पूरन कुमार से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में थी। ऐसा भी सामने आया था कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता था। इस बीच 7 अक्टूबर को पूरन कुमार ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और जातीय प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
पूरन कुमार की पत्नी समेत इन पर हुई FIR
IPS पूरन कुमार के बाद 14 अक्टूबर दोपहर को रोहतक में ASI संदीप लाठर ने भी खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि गनमैन सुशील कुमार को गिरफ्तार करने वाली रोहतक साइबर सेल की टीम में ASI संदीप लाठर भी थे। संदीप लाठर ने भी सुसाइड नोट और वीडियो के माध्यम से मृतक वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने लाठर की पत्नी की शिकायत पर पूरन कुमार की IASपत्नी अमनीत पी. कुमार और साले एवं पंजाब के बठिंडा ग्रामीण सीट से AAP विधायक अमित रतन, गनमैन सुशील कुमार और दूसरे पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।