रामायणा में एक प्रेम कहानी का अंत : गले मिलकर सिरसा एक्सप्रेस के सामने कूदे जवान युवक-युवती, हुए टुकड़े-टुकड़े

हांसी के एक गांव के पास सिरसा एक्सप्रेस के सामने कूदकर युवक-युवती ने अपनी जान दे दी। गार्ड ने कहा कि दोनों ने गले मिलकर छलांग लगाई।

Updated On 2025-02-12 14:56:00 IST
हांसी के नागरिक अस्पताल में जांच कर रही पुलिस।

हांसी। रेलवे ट्रैक पर एक और प्रेम कहानी का अंत हो गया। हिसार-रेवाड़ी रेलवे लाइन स्थित रामायण रेलवे फाटक के समीप मंगलवार रात एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गार्ड ने बताया कि दोनों ने गले मिलकर ट्रेन के आगे छलांग लगाई थी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव के कई टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों के शवों को कब्जे में लेकर हांसी नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। खबर लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी। पहचान होने के बाद ही यह खुलासा होगा कि आखिर किन परिस्थितियों में दोनों ने मौत को गले लगाया। 

20 से 26 वर्ष के हैं दोनों 

पुलिस को रेलवे ट्रैक पर मिले शवों में युवक का आधा चेहरा और एक पैर कटा हुआ पाया। जांच अधिकारी एसआई कृष्ण कुमार के अनुसार अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है और उनके बीच के संबंध की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि युवती की आयु 20-22 साल व युवक की उम्र करीब 26-27 साल है। पुलिस ने दोनों के शवों को शवगृह में रखवाकर परिजनों की तलाश आरंभ कर दी है। परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देर रात हुई घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : प्रेम कहानी का दुखद अंत : ना मैं गलत हूं और ना वो लड़की... पेड़ पर लटका मिला एमएससी का छात्र, सुसाइड नोट में खुलासा

Similar News