सीआईए की कड़ी कार्रवाई : कुख्यात पंजाबी गैंग के सरगना मनदीप पंजाबी को गिरफ्तार किया, एनडीपीएस एक्ट में था फरार 

सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कुख्यात पंजाबी गैंग के सरगना मनदीप पंजाबी को गिरफ्तार किया। वह 26 संगीन अपराधों में शामिल था।

Updated On 2025-04-24 22:23:00 IST
मनदीप पंजाबी का फाइल फोटो

Strict action by CIA: हरियाणा के हिसार-चंडीगढ़ रोड पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी और पंजाबी गैंग के सरगना मनदीप पंजाबी को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार शाम को सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने उसे उस समय पकड़ लिया जब वह बरवाला के पास क्रेटा गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। पुलिस ने गाड़ियों को टक्कर मारकर उसे जिंदा पकड़ लिया, जबकि सड़क पर करीब 50 गाड़ियां रुक गईं।

मनदीप पंजाबी पर कई संगीन अपराधों का आरोप है और वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार था। उसके खिलाफ 26 केस दर्ज हैं, जिसमें डकैती, हत्या प्रयास, मारपीट, और अन्य गंभीर वारदातें शामिल हैं। वह पंजाबी गैंग का सरगना है और भांभू गैंग से भी जुड़ा रहा है।

26 अपराधों का आरोपी

मनदीप पंजाबी का इतिहास अपराध से भरा हुआ है। 24 साल की उम्र में ही उसने कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया। उसकी शिक्षा सातवीं कक्षा तक ही सीमित थी, और उसने पैसे कमाने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा। वह पंजाबी गैंग का प्रमुख सदस्य था और उसके खिलाफ पुलिस ने कई बार शिकंजा कसने की कोशिश की थी। मनदीप के पिता चौबारा गांव में दो एकड़ जमीन के मालिक हैं, लेकिन बेटे ने कभी भी इस पारिवारिक संपत्ति से अपना काम नहीं चलाया और अपराध की दुनिया में नाम कमाने की राह चुनी।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी

पुलिस ने मनदीप की गिरफ्तारी के लिए एक खास रणनीति बनाई थी। सीआईए टीम उसे लगातार ट्रैक कर रही थी। गुरुवार को जब मनदीप बरवाला क्षेत्र से गुजर रहा था, उसकी गाड़ी का टायर फट गया। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद वह किन्नू के बाग में छिप गया। पुलिस ने बाग को चारों ओर से घेर लिया और अंततः मनदीप को पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथ गाड़ी में कुछ अन्य लोग भी सवार थे, जो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया। सीआईए टीम ने उसे फतेहाबाद ले जाकर गिरफ्तार किया।

बाकी जानकारी शुक्रवार को दी जाएगी

एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि मनदीप को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ 26 केस दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बाकी जानकारी शुक्रवार को दी जाएगी। मनदीप की गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है और अब इस कुख्यात अपराधी की गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि मनदीप पंजाबी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। 

ये भी पढ़े : तीन दिन बाद शव का अंतिम संस्कार: हिसार में सिलेंडर फटने से गई थी जान, पत्नी को 8 लाख मुआवजा और पेंशन का वादा

Similar News