हरियाणा में जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन: NPCIL ने किया आयोजित, परमाणु ऊर्जा को लेकर विस्तार से की चर्चा

NPCIL Organise Competition: हरियाणा के हिसार में न्‍यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड छात्रों में परमाणु ऊर्जा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित कराया।

Updated On 2024-08-14 18:46:00 IST
एनपीसीआईएल की प्रतियोगिता।

NPCIL Organise Competition: न्‍यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने हाल ही में छात्रों में परमाणु ऊर्जा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शैक्षिक प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला का आयोजन किया। हरियाणा में हिसार के स्कूल जिनमे जेपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री Govt. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू लाहोरिया विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल और देवी भवन हाई स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्रों में नारा लेखन, ड्राइंग, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

प्रभावशाली नारे किए गए तैयार

प्रत्येक प्रतियोगिता में 100 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह पहल (NPCIL) के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो युवा दिमागों को स्थायी विकास सुनिश्चित करने में परमाणु ऊर्जा के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए है। इस दौरान छात्रों ने परमाणु ऊर्जा के फायदों और सुरक्षा पर जोर देते हुए प्रभावशाली नारे तैयार किए। स्वच्छ और कुशल परमाणु ऊर्जा से संचालित भविष्य की अपनी दृष्टि प्रस्तुत की। वहीं, प्रतिभागियों से परमाणु ऊर्जा के महत्व पर विस्तृत निबंध भी लिखवाया गया और छात्रों की टीमों ने परमाणु विज्ञान और इसके अनुप्रयोगों के ज्ञान का परीक्षण करने वाली एक चुनौतीपूर्ण क्विज में भाग लिया।

छात्रों में वैज्ञानिक ज्ञान और समझ बढ़ाना लक्ष्य

छात्रों की टीमों ने परमाणु शक्ति के फायदों और अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की और भविष्य के लिए स्वच्छ और स्थायी ऊर्जा स्रोत के रूप में परमाणु ऊर्जा के मामले को मजबूती से प्रस्तुत किया। (NPCIL) की इस  पहल से  न केवल छात्रों में वैज्ञानिक ज्ञान और समझ बढ़ाती हैं, बल्कि समाज में भी परमाणु ऊर्जा के प्रति जागरूकता और स्वीकृति को बढ़ावा देती हैं। यह एनपीसीआईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वे न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी हैं, बल्कि समाज में भी योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें:- बवानी खेड़ा में पुराना झंडा लगाने पर भड़के लोग: प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, नपा के सचिव ने कही ये बात

Similar News