हांसी में नवविवाहिता ने लगाया फांसी का फंदा: कमरे में मिला सुसाइड नोट, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
हांसी में नवविवाहिता ने घर में बने स्टोर रुम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
हांसी/हिसार: गांव उमरा में नवविवाहिता ने घर में बने स्टोर रुम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) भेज दिया। पुलिस को जांच के दौरान विवाहिता के कमरे से एक लाइन का सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतका ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही है। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतका के भाई पपोसा निवासी नवदीप के बयान पर केस दर्ज कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मामले में जांच शुरू की।
जंगले से लगाया हुआ था फांसी का फंदा
नवविवाहिता पपोसा निवासी गीता की शादी 15 नवंबर 2024 को उमरा गांव निवासी विकास के साथ हुई थी। गीता का पति विकास एक निजी कंपनी में नौकरी करता हैं और वह प्रतिदिन की भांति शनिवार सुबह अपनी ड्यूटी पर चला गया। मृतका का ससुर खेत में चला गया तथा गीता की सास किसी काम के चलते गांव में गई हुई थी। परिवार के सभी सदस्यों के बाहर जाने के बाद गीता ने घर में बने स्टोर रूम (Store Room) में लगे जंगले से रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
कमरे का अंदर से बंद था दरवाजा
मृतका गीता की सास दोपहर को जब घर आई तो गीता के कमरे की ओर गई। गीता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक जब कमरे के अंदर कोई आहट नहीं हुई तो गीता की सास ने अपने पति को फोन कर खेत से घर बुलाया। मृतका के ससुर ने जब स्टोर रुम की खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उसकी पुत्रवधु रोशनदान में लगे रस्सी के फंदे पर लटक रही थी। इसके बाद उसने खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर कमरे का दरवाजा खोला और मामले की सूचना पुलिस को दी।
कमरे से मिला सुसाइड नोट
सदर थाना प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान मृतका के कमरे से सिर्फ एक लाइन का सुसाइड नोट मिला हैं। इसमें मृतका ने अपनी मर्जी से सुसाइड (Suicide) करने की बात लिखी है। मृतका के परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। मृतका के कमरे से मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच कराने के लिए मधुबन लैब भेजा गया है। सुसाइड नोट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।