सावन के अंतिम दिन हिसार में बरसे मेघा: शहर की कई कॉलोनियों में 2 से 3 फुट तक जमा हुआ बरसाती पानी, लोग परेशान 

हिसार में मानसून की झमाझम बारिश हुई। एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी।

Updated On 2024-08-19 21:56:00 IST
सैनियान मोहल्ला में भरे पानी से गुजरते लोग। 

हिसार: शहर व आसपास के क्षेत्रों में सावन माह के अंतिम दिन सोमवार को मानसून की झमाझम बारिश हुई। एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। रक्षाबंधन पर्व के चलते अन्य दिनों की तुलना में शहर में ट्रैफिक भी ज्यादा था, जिसके कारण शहर के प्रमुख मागों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को 49 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर के कई क्षेत्रों में 2 से 3 फुट तक गलियों में बरसाती पानी जमा था। उधर, कृषि वैज्ञानिकों ने बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया।

इन कॉलोनियों में हुआ जलभराव

जानकारी अनुसार सावन माह के अंतिम दिन हुई अच्छी बारिश के चलते सैनियान मौहल्ला, डोगरान मौहल्ला, ऑटो मार्केट, नई सब्जी मंडी रोड, शास्त्री नगर, ऋषिनगर, जवाहर नगर, जयदेव नगर, कृष्णा नगर, पटेल नगर, प्रेम नगर, प्रीति नगर, मिल गेट, कप्तान स्कूल रोड, अर्बन एस्टेट, मॉडल टाउन, मॉडल टाउन एक्सटेंशन, फव्वारा चौक, लक्ष्मी बाई चौक, जिंदल चौक, कैंप चौक, कैमरी रोड, शांति नगर, राजीव नगर, उदयपुरिया मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी, जिंदल पार्क, पुरानी कचहरी रोड, अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड, नागरिक अस्पताल परिसर, नई अनाज मंडी आदि क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए। इन क्षेत्रों में बारिश रूकने के कई घंटों बाद तक पानी खड़ा था। बारिश से सूर्य नगर, कैमरी रोड तथा पटेल नगर अंडरपास में कई-कई फुट तक बरसाती पानी जमा हो गया।

22 तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार राज्य में मौसम आमतौर पर 22 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने की संभावना से राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में थोड़ी कमी आने से राज्य में बारिश की गतिविधियां में अगले दो-तीन दिनों में कमी आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिण जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश परंतु पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान हवा में बदलाव पूर्वी से उत्तर पश्चिमी होने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट आने की संभावना है।

Similar News