हांसी में कबाड़ के 2 गोदामों में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने पाया काबू 

हांसी में शॉर्ट सर्किट के कारण कबाड़ के दो गोदामों में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Updated On 2024-11-26 21:25:00 IST
आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकल कर्मी। कबाड़ के गोदाम में लगी आग।

हांसी/हिसार: चारकुतुब गेट के समीप पुराने बरवाला रोड स्थित प्लास्टिक कबाड़ के दो गोदामों में मंगलवार अलसुबह शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग (Fire Brigade) की पांच गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों गोदामों में रखा लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया। कबाड़ में लगी आग पर काबू पाए जाने के बाद भी कबाड़ में लगी आग से दिन भर धुंआ उठता रहा।

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

गोदाम मालिक बिट्टू चावला ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे गोदाम के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन करके गोदाम में आग लगने के बारे में सूचना दी। सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा और दमकल विभाग को भी गोदाम में आग लगने की सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने 5 - 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया। इस दौरान आग बुझाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को पानी के लिए कई बार चक्कर लगाने पड़े और आग पर काबू पाने के लिए 50 से अधिक गाड़ी पानी लगा।

डायल 112 की टीम से 3.54 बजे मिली सूचना : फायरमैन

फायरमैन सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें डायल 112 की टीम से मंगलवार अलसुबह 3.54 बजे सूचना मिली थी कि बरवाला रोड पर कबाड़ के गोदाम में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांचों गाड़ियों को तुरंत आग पर काबू पाने के लिए रवाना कर दिया तथा पांचों गाड़ियों व दमकल कर्मियों ने करीब 5 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में प्लास्टिक कबाड़ व रात का अंधेरा होने के कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पाए जाने तक गोदाम में रखा सारा कबाड़ जल कर राख हो चुका था।

Similar News