हिसार में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़: बड़ी वारदात टली, एक आरोपी घायल, 4 हथियार बरामद
रविवार रात तलवंडी राणा गांव में हुई मुठभेड़। आरोप है कि ये लोग शराब ठेके पर दोबारा फायरिंग कर रंगदारी मांगने की फिराक में थे। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी गोली चलाई।
हिसार के तलवंडी राणा गांव में एसटीएफ से मुठभेड़ में घायल मनदीप गुर्जर।
हिसार में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने रविवार रात एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। हिसार एयरपोर्ट के नजदीक गांव तलवंडी राणा में STF और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पांव में गोली लगी, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। ये बदमाश एक शराब ठेके पर दोबारा फायरिंग कर रंगदारी मांगने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से चार हथियार और कारतूस बरामद किए हैं, जिससे एक बड़े अपराध को समय रहते टाल दिया गया।
वारदात से पहले ही पुलिस ने बिछाया जाल
रविवार रात करीब सवा आठ बजे एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि तीन बदमाश हथियारों के साथ तलवंडी राणा गांव में एक शराब ठेके पर वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ इंचार्ज अनूप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें पीएसआई विनीत, एसआई प्रदीप, एएसआई प्रदीप, हवलदार अनिल, सिपाही राधेश्याम और प्रहलाद शामिल थे। टीम तुरंत तलवंडी राणा के पास नहर के नजदीक पहुंची, जहां बदमाशों के घात लगाए बैठे होने की खबर थी।
मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दो गिरफ्तार
जैसे ही एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने देखा कि तीनों बदमाश मनदीप गुर्जर, नवीन उर्फ गोलू और नवीन पहले से ही घात लगाए बैठे थे। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने बिना किसी चेतावनी के पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली एसआई प्रदीप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए।
पुलिस टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और चेतावनी देते हुए बदमाशों को हथियार डालने के लिए कहा। हालांकि, बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद एसटीएफ की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें तलवंडी राणा निवासी मनदीप गुर्जर के पांव में गोली लगी। गोली लगने के बाद मनदीप घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद एसटीएफ टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अन्य दो बदमाशों नवीन उर्फ गोलू और नवीन को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। घायल मनदीप को हिरासत में लेकर तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती करवाया गया है।
रंगदारी मांगने आए थे बदमाश, पिछली वारदात का भी खुलासा
एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये तीनों बदमाश 25 मई की रात को तलवंडी राणा के शराब ठेके पर हुई फायरिंग और पांच लाख की रंगदारी मांगने की घटना में भी शामिल थे। वे दोबारा से ठेके पर फायरिंग कर ठेकेदार को डराने और रंगदारी वसूलने की फिराक में थे। पुलिस टीम लगातार इन बदमाशों के पीछे लगी हुई थी और गुप्त सूचना मिलने के बाद ही इन्हें रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली।
ठेके पर फायरिंग और धमकी भरी पर्ची
25 मई की रात को तलवंडी राणा स्थित शराब ठेके पर हुई वारदात ने पूरे गांव में दहशत फैला दी थी। ठेकेदार अजीत ने पुलिस को बताया था कि रात 8 बजकर 26 मिनट पर बाइक पर सवार तीन युवक आए थे। बाइक चलाने वाले ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। एक युवक बाइक से उतरकर ठेके की तरफ आया और एक पर्ची फेंकी। इसके बाद दूसरे युवक ने ठेके के सामने हवाई फायर किया। पर्ची फेंकने वाला युवक वापस बाइक के पास पहुंचा और उसने भी एक और फायर किया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
शराब ठेके पर फायरिंग करने के साथ-साथ बदमाशों ने गांव के अंदर भी हवाई फायर किए थे, जिससे ग्रामीणों में भी भय का माहौल पैदा हो गया था। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच शुरू की थी।
पर्ची पर लिखी थी सीधी धमकी
बदमाशों द्वारा ठेके पर फेंकी गई पर्ची पर स्पष्ट रूप से धमकी लिखी थी कि मैं मंदीप गुर्जर तलवंडी से पांच लाख रुपए थारे से चाहिए। नया कोई भी ठेकेदार हो उस से हर महीने 50 हजार रुपये चाहिए। अगर मंथली न दी तो फिर से गोली चालेगी। अगली बार फेर गोली चालेगी। मंथली लेऊंगा आगे कोई भी तलंवडी का ठेका लेवे तो सोच समझ के लेना नहीं तो सीधे गोली लागैगी। यह पर्ची साफ बताती है कि बदमाश ठेकेदारों से लगातार रंगदारी वसूलना चाहते थे और उन्हें धमकाने के लिए हिंसा का सहारा लेने से भी नहीं हिचकते थे।
बरामद हथियार और आगे की कार्रवाई
एसटीएफ टीम ने बदमाशों से चार हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। ये हथियार इन बदमाशों की आपराधिक मंशा को उजागर करते हैं। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए बदमाशों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों का भी पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई से हिसार पुलिस ने न केवल एक बड़ी वारदात को टाला है, बल्कि क्षेत्र में सक्रिय इन बदमाशों पर भी लगाम कसने में सफलता पाई है। यह घटना पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई का एक बड़ा उदाहरण है।