Anil Vij Action: बिजली कनेक्शन जारी करने में लापरवाही पर JE सस्पेंड, अनिल विज के आदेश पर कार्रवाई
Anil Vij JE Suspension Order: परिवहन मंत्री अनिल विज ने चरखी दादरी के JE को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी किए गए हैं। अनिल विज ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
अनिल विज ने सभी जिलों से MVI की रिपोर्ट तलब की।
Anil Vij JE Suspension Order: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के निर्देश पर डयूटी में लापरवाही और बिजली कनेक्शन जारी करने के कारण निगम को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए आज चरखी-दादरी के कनिष्ठ अभियंता (JE) राजेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अनिल विज की ओर से निलंबन के आदेश दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVN) के प्रबंक को दिए गए थे।
अनिल विज के ऑफिस से मिली चार्जशीट
जानकारी के मुताबिक, कनिष्ठ अभियंता (JE) राजेन्द्र सिंह चरखी दादरी में एएफएम, एरिया-इंचार्ज के तौर पर नियुक्त है। इस मामले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, चरखी दादरी के एक्सईन ओपी डिवीजन द्वारा चीफ इंजीनियर, ओपी सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, भिवानी को सौंपी गई थी। मंत्री अनिल विज के कार्यालय से प्राप्त चार्जशीट को ध्यान में रखते हुए राजेन्द्र सिंह को निलंबित करने के लिए DHBVN के प्रबंध निदेशक को आदेश दिए गए हैं।
राजेन्द्र सिंह पर क्या आरोप लगाया गया ?
चार्ज शीट के मुताबिक राजेंद्र सिंह पर बिजली कनेक्शन जारी करने में लापरवाही बरतने की वजह से निगम को भारी नुकसान हुआ है। अनिल विज ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए JE राजेंद्र सिंहतुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।