Satta King: सट्टा किंग ने 'पंछियों' पर लगवाया दांव, हरियाणा पुलिस ने काट दिए पंख

हरियाणा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 21 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों से 1.10 लाख रुपये से ज्यादा की जुआ राशि भी बरामद की गई है।

Updated On 2025-07-10 16:23:00 IST

हरियाणा पुलिस का सट्टा किंग के खिलाफ विशेष अभियान जारी

हरियाणा पुलिस सट्टाबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पानीपत और फतेहाबाद से अवैध सट्टा कारोबार का पर्दाफाश कर 21 आरोपियों को अरेस्ट किया है। दोनों मामलों को मिलकर 1.10 लाख रुपये से अधिक की जुआ राशि बरामद की गई है। खास बात है कि सट्टा किंग के कारिंदे 'चिड़िया, कबूतर उड़वाकर' दांव लगवा रहे थे। बहरहाल, पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद में जुआ खेलते 13 आरोपी अरेस्ट

सीआईए फतेहाबाद को सूचना मिली थी कि एक निजी फार्म हाउस में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पाते ही सीआईए ने फार्म हाउस पर रेड डाल दी। सीआईए टीम को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने फार्म हाउस की दीवारों को फांदने का असफल प्रयास किया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि कुल 13 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मौके से 90,500 रुपये की जुआ राशि समेत ताश की गड्डियां और कुछ डायरियां बरामद हुई हैं। सीआईए प्रभारी यादवेंद्र का कहना है कि आरोपियों की पहचान नरेंद्र, विनोद, रवि, बिट्टू, श्रवण, कुलदीप सिंह, हेमराज, देशराज, राखा, जज सिंह, राम कुमार, राज, सतीश और राकेश के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पानीपत में सट्टोरियों पर भी एक्शन

चांदनी बाग थाना पुलिस ने भी सट्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। गश्त के दौरान पुलिस को पता चला कि कृष्णा गार्डन कॉलोनी में जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत बताए गए मकान पर धावा बोला। यहां छह लोग जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए। ये लोग चिड़ी, कबूतर पर फ्लेश गेम खिला रहे थे। पुलिस ने बताया कि जुआ खिलाने वाले दो आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के पास से 21,630 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान सुमित, साहिल, बबलू, दानिश, सुरेंद्र और धर्मेंद्र हुई है। वहीं, सट्टा खिलवाने वाले आरोपियों दीपक और अमरनाथ है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, जिले में सट्टाखाईवालों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी जुआ से संबंधित जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि उनके खिलाफ एक्शन हो सके।

Similar News