Haryana New Traffic Rules: हरियाणा में इन खास गाड़ियों की एंट्री पर लगेगा बैन, दिल्ली की तर्ज पर लागू होगा नया नियम

Haryana New Traffic Rules: हरियाणा में दिल्ली का तर्ज पर प्रदूषण को कम करने के लिए गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगाया जाएगा। सरकार की ओर से प्रदेश के NCR के तहत आने वाले जिलों में इस नियम को लागू किया जाएगा।

Updated On 2025-06-14 13:12:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana New Traffic Rules: हरियाणा में इन दिनों भीषण गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान है। प्रशासन की ओर से कई जिलों में रेड अलर्ट तक जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने के लिए भी फैसला लिया गया है। प्रदूषण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सरकार इस साल दिल्ली की तर्ज पर कड़े कदम उठाएगी। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार हरियाणा के NCR में आने वाले जिलों में सख्ती बरतेगी।

बीएस-4 मानक की बसों पर लगेगी रोक
जानकारी के मुताबिक, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश के एनसीआर जिलों में नवंबर से बीएस-4 मानक की बसों का संचालन बंद करने का फैसला लिया है। यह नियम 1 नवंबर 2025 से लागू किया जाएगा। दिल्ली में भी वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत बीएस-4 मानक की बसों के एंट्री पर रोक लगाई जाती है।

इन वाहनों को भी किया जाएगा शामिल
प्रदूषण को कम करने के लिए इस बार सोनीपत के साथ ही हरियाणा के एनसीआर में आने वाले अन्य जिलों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसके तहत हरियाणा से दिल्ली में एंट्री करने वाले बीएस-4 मानक के डीजल वाहन, जैसे छोटे वाहन, लोडिंग वाहन, मिनी ट्रक और अन्य छोटी व्यावसायिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लोगों से अपील की गई है कि सभी 1 नवंबर से पहले अपने पुराने बीएस-4 वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऐसा माना गया है कि सोनीपत में रोडवेज प्रशासन द्वारा किलोमीटर स्कीम की 62 बसों को संचालन किया जाता है। ये बसें वर्तमान में बीएस-4 मानक की हैं। दिल्ली में प्रदूषण के चलते बीएस-4 मानक के डीजल वाहनों पर रोक की वजह से दिल्ली रूट पर इनका संचालन नहीं हो पा रहा था। अप्रैल 2025 से इन बसों को बीएस-6 में बदलने का काम शुरू हो चुका है। दिल्ली में बीएस-4 मानक के वाहनों पर रोक लगने के बाद दिल्ली या दिल्ली से निकलकर आगरा, जयपुर, अजमेर रूट पर किलोमीटर स्कीम की बसों का संचालन बंद था।

NCR में शामिल जिले
सीनियर एनवायरमेंट इंजीनियर निर्मल कश्यप के मुताबिक, हरियाणा एनसीआर क्षेत्र में 1 नवंबर से दिल्ली की तर्ज पर बीएस-4 मानक की बसों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रदेश में करनाल, जिंद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूहं और पलवल जैसे जिले एनसीआर क्षेत्र में शामिल हैं।

Tags:    

Similar News