ED Raid: हरियाणा कांग्रेस नेता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, ऑफिस-घर पर ED की छापेमारी
Haryana ED Raid: फरीदाबाद में कांग्रेस नेता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह के घर पर ED ने छापेमारी की है।
हरियाणा कांग्रेस नेता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह के घर पर छापमारी।
Haryana ED Raid: फरीदाबाद में आज 15 जनवरी गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि आज सुबह 8 बजे ईडी टीम पुलिस के साथ उनके घर पहुंची और तलाशी ली। ऐसा भी सामने आ रहा है कि तलाशी केवल उनके घर तक सीमित नहीं रही, बल्कि सैनिक कॉलोनी में स्थित उनके ऑफिस पर भी ईडी टीम जांच कर रही है। टीम ने डॉक्यूमेंट्स, डिजिटल रिकॉर्ड और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को खंगाला है।
चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह का नाम हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शामिल है। महेंद्र प्रताप फरीदाबाद के नवादा कोह गांव के रहने वाले हैं, इससे पहले कई बार विधायक भी रह चुके हैं, इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। साल 2024 में महेंद्र प्रताप ने लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था, उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर से हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ED ने नहीं बताई छापेमारी की वजह
जांच में सामने आया है कि चुनाव के दौरान दाखिल की गई संपत्ति घोषणा में चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह की करोड़ों रुपये की संपत्ति दर्ज है। हालांकि ED द्वारा की जा रही जांच किसी विशेष मामले से जुड़ी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जांच किस केस से जुड़ी है।
छापेमारी के दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री टीम भी मौके पर मौजूद है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस कार्रवाई को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि सर्चिंग अभियान मनी लॉन्ड्रिंग या किसी वित्तीय अनियमितता से जुड़ा हो सकता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।