बादली: कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी ने 11 मिनट तक दी गालियां, यूपी से जुड़ा है नेटवर्क

विधायक ने बताया कि 12 जनवरी को उनके पास उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी एक व्यक्ति का फोन आया था। आरोपी ने करीब 11 मिनट तक न केवल गाली-गलौज की, बल्कि सभी सांसदों और विधायकों को एक छत के नीचे बम से उड़ाने की बात भी कही।

Updated On 2026-01-15 15:35:00 IST

धमकी भरे फोन कॉल की जानकारी देते विधायक कुलदीप। 

हरियाणा की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब झज्जर के बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने खुद को बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी मिलने का खुलासा किया। विधायक ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि पूरे देश के सांसदों और विधायकों को एक साथ खत्म करने की बात भी कही।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

गुरुवार को पत्रकार वार्ता में विधायक कुलदीप वत्स ने मामले की पूरी जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले यानी 12 जनवरी को उनके पास एक फोन कॉल आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी रामचंद्र यादव के रूप में बताई। विधायक के अनुसार यह बातचीत लगभग 11 मिनट 27 सेकेंड तक चली, जिसमें आरोपी लगातार आपत्तिजनक गालियां देता रहा।

विधायक ने ऑडियो क्लिप भी साझा की

विधायक ने मीडिया के सामने एक छोटी ऑडियो क्लिप भी साझा की। इस रिकॉर्डिंग में आरोपी यह कहते सुना जा रहा है कि देश का कल्याण तभी होगा, जब सभी सांसदों और विधायकों को एक छत के नीचे बैठाकर बम से उड़ा दिया जाए। आरोपी ने विधायक को व्यक्तिगत रूप से भी निशाना बनाया और उनके परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी की।

रामपाल के कार्यक्रम और जाट आरक्षण से जुड़ा विवाद

विधायक वत्स ने बताया कि हाल ही में झज्जर के किरावड़ गांव में रामपाल के सम्मान में एक कार्यक्रम हुआ था। इसमें रामपाल द्वारा बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद (मोटर और पाइपलाइन देने) के लिए उनका आभार जताया गया था। कुलदीप वत्स भी इस आयोजन में शामिल हुए थे।

माना जा रहा कि आरोपी रामपाल की पुरानी गिरफ्तारी से नाराज था, जो कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुई थी। विधायक ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसान आंदोलन, जाट आरक्षण और खिलाड़ियों के हितों की आवाज उठाई है, इसके बावजूद उन्हें इस तरह निशाना बनाया जा रहा है।

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

कुलदीप वत्स ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें धमकी मिली है, लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। विधायक ने कहा कि मेरा खून का एक-एक कतरा जनता के लिए समर्पित है। सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधियों को पकड़ना पुलिस और सरकार की जिम्मेदारी है।

धमकी भरी बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी

विधायक ने धमकी भरी बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। उन्होंने घोषणा की है कि वे इस मामले में जल्द ही हरियाणा के डीजीपी (DGP) और एडीजीपी (ADGP) से मुलाकात करेंगे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उक्त आरोपी ने पहले भी कई अन्य नेताओं को इसी तरह धमकाया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News

वर्ल्ड नंबर-1 रेसलर के बेटे का नामकरण: जैकी श्रॉफ ने रखा दक्षित मान, सरिता मोर की ओलिंपिक कमबैक की तैयारी

दो खिलाड़ियों की मौत से एक्शन में मंत्री: जिम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई, रिपोर्ट तलब, दो अधिकारी सस्पेंड

बॉस्केटबाल पोल गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत: रोहतक व बहादुरगढ़ में प्रैक्टिस के समय हादसे, पदक विजेता था अमन