Faridabad Fake Doctor: फरीदाबाद में कर चुका 50 से ज्यादा हार्ट सर्जरी...BK अस्पताल के फर्जी डॉक्टर से पूछताछ करेगी SIT

Faridabad Fake Doctor: फरीदाबाद में फर्जी ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज मोहन से SIT पूछताछ करेगी, जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Updated On 2026-01-15 12:53:00 IST

फरीदाबाद में फर्जी डॉक्टर से SIT करेगी पूछताछ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Fake Doctor: फरीदाबाद के BK अस्पताल में हार्ट सेंटर में फेक ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज मोहन से SIT पूछताछ करेगी। इसे लेकर SIT टीम द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि आरोपी डॉक्टर अब तक 50 से ज्यादा मरीजों की हार्ट सर्जरी कर चुका है। आरोपी डॉक्टर फिलहाल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर है। SGM नगर थाना SHO सुनील कुमार ने भी मंगलवार को ACP क्राइम वरुण दहिया से चर्चा की है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल जून में पुलिस ने अधिवक्ता संजय गुप्ता की शिकायत पर ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज मोहन शर्मा, हार्ट सेंटर का PPP मोड पर संचालन करने वाली कंपनी मेडिट्रिना हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के CMD डॉक्टर एन प्रताप कुमार, एचआर हेड दलीप नायर, सेंटर हेड पीयूष श्रीवास्तव, मंदीप और हरियाणा सेंटर हेड अजय शर्मा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया था।

क्या है पूरा मामला ?

फर्जी डॉक्टर पर आरोप है कि उसने अपने हमनाम और राजस्थान के जयपुर स्थित एक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कज मोहन के पंजीकरण नंबर का इस्तेमाल करके BK अस्पताल में नियुक्त हुआ था। आरोपी ने इसल दौरान 50 से ज्यादा हार्ट सर्जरी की थी, जिसके बाद मामले की जांच करने के लिए SIT टीम का गठन किया गया था। NIT 3 पुलिस चौकीप्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक आरोपी डॉक्टर से पूछताछ करने की तैयारी चल रही है। जल्द आरोपी को SIT के सामने पेश किया जाएगा। पूछताछ पूरी हो जाने के बाद SIT की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री पर पुलिस का शिकंजा: 29 गायकों के 'भड़काऊ' गानों पर पाबंदी, मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने रडार पर