बेकाबू स्कॉर्पियो का कहर: गुरुग्राम में युवक को 20 मीटर तक घसीटा, 6 गाड़ियों में मारी टक्कर

स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक शराब के नशे में थे। यह गाड़ी अंततः दूध के टैंकर में फंसकर रुकी। स्थानीय लोगों ने मौके से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

Updated On 2025-06-29 14:44:00 IST

साइबर सिटी गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाली और भयावह खबर सामने आई है। रविवार सुबह तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पर आतंक मचा दिया। इस स्कॉर्पियो ने पहले गली में खड़ी छह गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी और फिर पास ही खड़े एक पैदल युवक को कुचल दिया, उसे करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। लोगों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सवार तीनों युवक नशे में धुत थे। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। 

सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

यह पूरी घटना गुरुग्राम के मोलाहेड़ा इलाके में हुई और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो ड्राइवर की लापरवाही और हादसे के बाद गली में फैली दहशत की बानगी दे रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सामान्य सी सुबह अचानक एक दुःस्वप्न में बदल गई।

• सुबह की हलचल : सुबह के समय गली में आम दिनों की तरह ही हलचल थी। कुछ बच्चे घर के बाहर बैठे नजर आ रहे थे, तो दो लोग गली में चलते हुए दिख रहे थे।

• पहली टक्कर : तभी एक काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आती है और सीधे घर के बाहर खड़ी एक कार में जोरदार टक्कर मार देती है।

• युवक को रौंदा : कार को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को मोड़ने का प्रयास करता है, लेकिन इस प्रयास में वह गली में चल रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लेता है। एक युवक तो किसी तरह बच जाता है, लेकिन दूसरा युवक स्कॉर्पियो के बंपर में फंस जाता है।

• घसीटता हुआ ले गया : स्कॉर्पियो सवार युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ अपने साथ ले जाता है। कुछ दूरी पर जाने के बाद वह युवक भी किसी तरह गाड़ी के नीचे से निकलने में कामयाब होता है।

• अराजकता और दहशत : इस दौरान गली में अफरा-तफरी मच जाती है, और आवाज सुनकर सभी लोग अपने घरों से बाहर आ जाते हैं। स्कॉर्पियो चालक इसके बाद भी नहीं रुका, वह गाड़ी को भगाता रहा और गली में खड़ी दूसरी गाड़ियों (कुल 6) को भी टक्कर मारता हुआ आगे निकल गया।

नशे में धुत थे आरोपी, दूध के टैंकर ने रोकी बेकाबू स्कॉर्पियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में तीन युवक सवार थे और स्थानीय लोगों का दावा है कि ये युवक रातभर से इन्हीं गलियों में घूम रहे थे। आशंका है कि उन्होंने शराब भी पी रखी थी। यह भयानक घटना तब थमी जब बेकाबू स्कॉर्पियो एक दूध के टैंकर में फंस गई। टैंकर से टकराने के बाद ही गाड़ी रुकी। जैसे ही स्कॉर्पियो रुकी उसमें से दो युवक भाग निकले, लेकिन स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाकर एक युवक को पकड़ लिया। इस हादसे में 4 कारें, 2 बाइक और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं।

लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंपा

गली के कोने पर जब स्कॉर्पियो रुकी तो स्थानीय लोगों ने सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। पुलिस कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची तो लोगों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी टीकम सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है। घायल युवक मोलाहेड़ा में किराए पर रहता है और सुबह वह किसी काम से घर से निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी बिजेंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया गया है। घायल को पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल भिजवा दिया गया था, लेकिन वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है और एक्सीडेंट करने वाली कार के मालिक और फरार चालक का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी आसपास के ही रहने वाले हैं।

गुरुग्राम में पहले भी हुए हैं ऐसे गंभीर हादसे

यह पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ऐसे गंभीर हादसे हुए हों। शहर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां सड़क पर लापरवाही ने लोगों की जान जोखिम में डाली है :

• रेस लगाते वक्त हैरियर को टक्कर : करीब तीन महीने पहले गुरुग्राम में ही काले रंग की दो कारों ने संकरी गली को रेसिंग ट्रैक बना दिया था। खतरनाक स्टंट कर एक ने सड़क किनारे से जा रही कार को टक्कर मार दी, जबकि दूसरा कार सवार कई अन्य वाहनों को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थी और 5 गाड़ियां टूट गईं थीं।

• कार से बच्चे को कुचला : गुरुग्राम में करीब 11 महीने पहले स्कूल से लौट रहे एक बच्चे को कार ने कुचल दिया था। बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत काफी नाजुक थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि ड्राइवर साइड से कार के दोनों पहिए बच्चे के ऊपर से निकल रहे हैं। 

Tags:    

Similar News