Prince Murder Case: प्रिंस हत्याकांड में DSP समेत 4 पुलिसकर्मियों को अग्रिम जमानत, इस दिन होगी अगली सुनवाई
Prince Murder Case:प्रिंस हत्याकांड गलत जांच के मामले में फंसे DSP समेत 4 पुलिसकर्मियों को अग्रिम जमानत दे दी गई है।
प्रिंस हत्याकांड में 4 पुलिसकर्मियों को अग्रिम जमानत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Prince Murder Case: गुरुग्राम के प्रिंस हत्याकांड मामले में गलत जांच करते समय निर्दोष को फंसाने के मामले में DSP समेत 4 पुलिसकर्मियों को पंचकूला की विशेष CBI अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी है। अदालत ने पुलिसकर्मियों को देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 7 अगस्त तय की है।
इन पुलिसकर्मियों को लेकर हुई सुनवाई
प्रिंस हत्याकांड मामले में बीते दिन मंगलवार को सुनवाई के दौरान सेवानिवृत्त DSP बीरम सिंह, DSP नरेंद्र खटाना, सेवानिृवत्त निरीक्षण शमशेर सिंह और सुभाष चंद मौजूद रहे। प्रिंस हत्याकांड को लेकर गलत जांच करते हुए निर्दोष को फंसाने के मामले में CBI की विशेष अदालत द्वारा मामला चलाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं 13 जून को हरियाणा सरकार के गृह विभाग से 4 पुलिसकर्मियों को मामला चलाने की अनुमति दे दी गई है।
पुलिसकर्मियों पर तय होना था आरोप
मंगलवार को प्रिंस हत्याकांड को लेकर सुनवाई के दौरान सरकार के गृह विभाग द्वारा दी गई परमिशन को भी रिकॉर्ड में शामिल किया गया। इस बारे में मृतक के परिजन को भी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान चारों पुलिसकर्मियों पर आरोप तय होना था, लेकिन आरोपी पक्ष की ओर से CBI चार्जशीट का अध्ययन करने का समय मांगा गया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी।
स्कूल बस कंडक्टर को किया था अरेस्ट
बता दें कि CBI कोर्ट ने चारों पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाते हुए IPC की धारा 120 बी,166ए,167,194,330 और 506 के तहत मामला चलाने के निर्देश दिए थे। इस मामले में पुलिस ने सुनवाई करते हुए स्कूल बस कंडक्टर आशोक को आरोपी मानते हुए अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद CBI ने मामले की जांच की और अशोक कुमार को क्लीन चीट दे दी गई थी।
छात्र को किया गया था गिरफ्तार
पुलिस ने प्रिंस हत्याकांड में स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र भोलू को भी गिरफ्तार किया था। 2021 में पेश की गई चार्जशीट प्रिंस हत्याकांड में CBI ने गुरुग्राम पुलिस में तैनात सेवानिवृत्त डीएसएपी/एसीपी सोहना बीरम सिंह, भोंडसी थाना प्रभारी नरेंद्र खटाना,जांच अधिकारी उप-निरीक्षक शमशेर सिंह और ईएसआई सुभाष चंद को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में साल 2021 में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की थी।
परिजन ने उठाए थे पुलिस कार्रवाई पर सवाल
8 सितंबर 2017 को 8 साल के प्रिंस की भोंडसी स्थित स्कूल के बाथरूम में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 8 सितंबर की रात को स्कूल बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की इस कार्रवाई पर अशोक और प्रिंस के परिजनों ने सवाल खड़े किए थे और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने CBI जांच के आदेश दिए थे।