गुरुग्राम के पालम विहार को मिलेगी मेट्रो की सौगात: एचएमआरटीसी को सरकार से मिली मंजूरी, जानें कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

Rapid Metro Extension: गुरुग्राम रैपिड मेट्रो के विस्तार को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। जानिये कैसा रहेगा पूरा रूट...

Updated On 2024-08-03 16:43:00 IST
एचएमआरटीसी मेट्रो रूट का होगा विस्तार।

गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का विस्तार होने वाला है। इससे डीएमआरसी मेट्रो के यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। रैपिड मेट्रो का यह विस्तार दो मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने वाला है। यह विस्तार हरियाणा के गुरुग्राम के पालम विहार से लेकर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 के बीच होने वाला है। हरियाणा सरकार ने इसको लेकर मंजूरी दे दी है। मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को बढ़ाने की गति तेज हो गई है। हरियाणा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर 2022 में ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन काम की गति काफी धीमी थी, अब इस कार्य को तेजी से पूरा करने का आदेश आ गया है।

इन 3 स्टेशनों पर होगा इंटरचेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना को मंजूरी मिलते ही अब हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) पालम विहार से द्वारका को जोड़ने वाली इस परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए काम शुरू कर दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि पालम विहार स्टेशन पर गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर के साथ एक इंटरचेंज होगा, इसके अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस के IECC स्टेशन पर एक इंटरचेंज होगी और और द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर तीसरा इंटरचेंज होगा। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के अलाइनमेंट को फाइनल रूप दे दिया गया है। 

द्वाराका में कहां बनाया जाएगा मेट्रो स्टेशन

इस परियोजना के तहत रूट का अंतिम मेट्रो स्टेशन कहां बनाया जाए, इसका फैसला अभी तक नहीं हो सका है। हितधारकों के बीच चर्चा जारी है कि यह मेट्रो स्टेशन बिजवासन रेलवे स्टेशन के करीब बनाया जाए या फिर द्वारका के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास बनाया जाए, जल्दी ही इसका फैसला भी हो जाएगा। इसका फैसला होते ही इसे केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह परियोजना 1,687 करोड़ का है। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Riots 2020: दिल्ली दंगा मामले में 6 आरोपी बरी, कड़कड़डूमा कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सुनाया ये फैसला

ये भी पढ़ें:- Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली के कोचिंग सेंटर सुरक्षित नहीं, DFS के सर्वे में 461 सेंटरों में मिली खामियां

Similar News