गुरुग्राम के सेक्टर 102 में लगी भीषण आग: 50 झुग्गियां जलकर खाक, मच गई अफरा-तफरी

Gurugram Fire News:गुरुग्राम के सेक्टर 102 में आज अचानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 50 झुग्गियां चपेट में आ गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

Updated On 2025-04-30 10:24:00 IST
गुरुग्राम के सेक्टर 102 में आग लगने से 50 झुग्गियां चपेट में आई।

Gurugram Fire News: गुरुग्राम के सेक्टर 102 में आज सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की इसने 50 झुग्गियों को अपनी चपेट मे ले लिया है। हादसे के वक्त चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह से झुग्गियों में रखे सिलेंडर में लगातार ब्लास्ट हो गए। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के पूरे इलाके में लोगों की चीख गूंज उठी। स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

अधिकारी नरेंद्र ने घटना के बारे में क्या बताया ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,फायर अधिकारी नरेंद्र का कहना है कि उन्हें आज सुबह करीब  3 बजकर 50 मिनट पर घटना के बारे में कॉल करके बताया गया। मामले के बारे में पता लगते ही 10 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम  मौके पर पहुंच गई। अधिकारी नरेंद्र बताया कि घटनास्थल पर करीब  150 झुग्गियां बनी हुई थीं, जिनमें से 50 झुग्गियां जलकर राख हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही  झुग्गियों में रखे कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए। इस वजह से आग फैलती चली गई। टीम के पहुंचने के बाद कोई भी ब्लास्ट नहीं हुआ। 

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को बुलाया गया

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन झुग्गियों में 400 से 450 लोग रह रहे थे। आग लगने के बाद सभी अपने परिवार समेत बाहर आ गए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि जिन झुग्गियों में आग नहीं लगी, वहां फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के लिए सेक्टर 37 के भीमनगर और पटौदी फायर स्टेशन से करीब 10 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।

Also Read: हांसी में सीएम सैनी की रैली 11 मई को, पूर्ण जिले की मिल सकती है सौगात

पुलिस जांच में जुटी

ऐसा कहा जा रहा है कि आज सुबह करीब 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन कबाड़ और मलबे से अब तक धुआं निकल रहा है, ऐसे में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके मौजूद है। अब तक किसी के हताहत होने या फंसे होने की जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ टीम का कहना है कि पूरी तरह से आग बुझ जाने के बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा। वहीं पुलिस आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। 

Also Read: चंडीगढ़ पुलिस के ASI से ऑनलाइन ठगी, हॉटस्टार रिचार्ज के चक्कर में 4 लाख रुपये गंवाए

Similar News