Gurugram Police: सोहना क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को किया अरेस्ट, अवैध पिस्तौल समेत जिंदा कारतूस बरामद

Gurugram Police: गुरुग्राम की सोहना क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Updated On 2025-01-26 19:54:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Police: गुरुग्राम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो चोरी की बाइक और एक टॉर्च बरामद की है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है। ताकि बदमाशों के अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  

रेलवे ब्रिज से तीनों को किया अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान शाहिद उर्फ चंदा, इरफान और मोहम्मद परवेज के तौर पर हुई है। चंदा और इरफान नूंह के रहने वाले हैं, जबकि परवेज बिहार का रहने वाला हैं। गुरुग्राम की सोहना क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि तीनों आरोपी अलवर रोड स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद सोहना क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: सिरसा में ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेने के मामले में पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

अदालत में पेशी के बाद भेजा भोंडसी जेल

क्राइम ब्रांच इंचार्ज सत्य प्रकाश का कहना है कि, पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद परवेज और इरफान ने मिलकर सोहना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी। इसके अलावा शाहिद ने मध्य प्रदेश और गुड़गांव में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। शाहिद के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश करने के बाद भोंडसी जेल भेज दिया है।

Also Read: भिवानी में ACB टीम की कार्रवाई, 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, केस दर्ज

Similar News