गुरुग्राम के लोगों की बल्ले-बल्ले: शहर में चलेगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को प्राइवेट वाहनों पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर
Gurugram Electric Buses: गुरुग्राम में 100 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसे लेकर GMDA के अधिकारियों ने जानकारी दी है। इलेक्ट्रिक बसें मिल जाने से यात्रियों को बसों की ज्यादा सर्विस मिलेगी।
Gurugram Electric Buses: हरियाणा सरकार का तरफ से गुरुग्राम में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। GMDA अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम के लोगों के बहुत जल्द 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है। इसे लेकर पहले सरकार की अंतिम मंजूरी ली जाएगी। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक बसों की खरीदने के लिए टेंडर पर मंजूरी के लिए सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि जून के अंत तक गुरुग्राम के लोगों को इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी।
बस की संचालन दर कितनी तय की गई है ?
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के अधिकारियों का कहना है कि एक कंपनी की वित्तीय बोली को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। GMDA के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस टेंडर की तकनीकी और वित्तीय बोलियां पहले खोली जा चुकी हैं। कंपनी ने बस संचालन की दर को 63.50 रुपये प्रति KM तय किया है।
इस दर को लेकर उच्च स्तरीय समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी। टेंडर आवंटित होने के बाद बसों की व्यवस्था इसी कंपनी की ओर से ही कराई जाएगी।
अभी 23 रूटों पर150 बसों का संचालन
GMDA के महाप्रबंधक (मोबिलिटी) आरडी सिंघल का कहना है कि ज्यादा बसें होने से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा रास्तों पर अधिक यात्रियों की सेवा दे सकेंगे। ऐसा होने से यात्रियों की निजी वाहनों पर निर्भरता कम हो जाएगी। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) की ओर से वर्तमान में 23 रूटों पर 150 बसें चल रही हैं।
हालांकि सिटी बस के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए यह अभी कम है। GMCBL के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टेंडर जल्द ही बंद हो जाएगा। जिसके बाद ऑपरेटर जून के अंत तक बसों की खरीद और सप्लाई करेगा। जिसके बाद बसों की कुल संख्या 250 हो जाएगी।
Also Read: यूपी और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में फर्राटा भरेगी नमो भारत, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन