गुरुग्राम में 5 होटल को बम से उड़ाने की धमकी: पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, मैनेजमेंट को भेजा ईमेल

Gurugram News: गुरुग्राम में ईमेल के माध्यम से पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated On 2024-12-09 15:36:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram News: गुरुग्राम में पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ईमेल की जरिये होटल मैनेजमेंट को धमकी दी गई है। आरोपियों ने ईमेल में कहा है कि शहर के 5 होटलों में बम रख दिया गया है। अब कोई भी नहीं बचेगा। धमकी मिलने के बाद तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल, पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में सर्च अभियान चला रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर ही है।

होटलों में पहुंची पुलिस टीम 

जानकारी के मुताबिक,आज यानी 9 दिसंबर सोमवार को पुलिस को होटल मैनेजमेंट की तरफ से जानकारी दी गई, कि उन्हें धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। ईमेल में कहा गया था कि गुरुग्राम में अलग-अलग जगह पर स्थित 5 होटलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम होटलों में भेजी गई।

पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों की जांच की है। पुलिस का कहना है कि होटल में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को दहशत फैलाने के इरादे से फेक ईमेल से जोड़कर देख रही है। फिलहाल पुलिस आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुटी है,ताकि धमकी देने वाले का पता लगाया जा सके।

Also Read: पानीपत की धागा फैक्ट्री में आग, दो मजदूरों की जलकर मौत और तीन घायल, मालिक ने बताई हादसे की ये वजह

पहले भी मिल चुकी है धमकी

करीब 4 महीने पहले भी गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ये धमकी भी ईमेल के जरिये मॉल मैनेजमेंट को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस सहित बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। जिसके बाद डीसीपी मयंक गुप्ता का कहना था कि ये एक फर्जी मेल है।

Also Read: हरियाणा में आग तांडव, बहादुरगढ़ में जिंदा जले पति-पत्नी, गुरुग्राम के गत्ता गोदाम में लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Similar News