Hidden Places in Gurugram: गुरुग्राम में ले सकेंगे ऋषिकेश के मजे, इन गर्मियों में बनाएं इन हिडन वॉटरफॉल का प्लान

Hidden Places in Gurugram: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आसपास ही वॉटरफॉल और झील का आनंद लेना चाहते हैं, तो गुरुग्राम आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यहां आप वॉटरफॉल के साथ ही कई एडवेंचर का आनंद भी ले सकते हैं। 

Updated On 2025-04-20 08:40:00 IST
गुरुग्राम के टूरिस्ट प्लेसेस।

Hidden Places in Gurugram: टेक्नोलॉजी हब के नाम से जाना जाने वाला गुरुग्राम (गुड़गांव) काफी प्रसिद्ध है। गुड़गांव न सिर्फ ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और देसी व विदेशी कंपनियों के मामले में बल्कि घूमने के विषय में भी चर्चा में रहता है। यहां के लोगों की जिंदगी काफी व्यस्त होती है, मानो किसी रेस में दौड़ रहे हों। यहां नौकरी करने वाले लोगों का ज्यादा से ज्यादा समय मेट्रो या ट्रैफिक में कट जाता है।

हालांकि एक या दो दिन की छुट्टी मिलते ही लोगों के मन में होता है कि वे किसी ऐसी जगह पर जा सकें, जहां खर्चा भी कम हो और उन्हें शांति मिल सके। साथ ही वे गर्मियों में वॉटरफॉल और साइकलिंग आदि का मजा भी ले सकें। अगर आप भी किसी ऐसी जगह के बारे में सोच रहे हैं, तो आप गुरुग्राम के इन हिडन वॉटरफॉल का आनंद ले सकते हैं। 

घामड़ौज वॉटरफॉल गुरुग्राम 

घामड़ौज वॉटरफॉल।

अरावली पहाड़ी की तलहटी में बसा एक गांव है, जिसका नाम है घामडोज। ये इलाका पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट बन चुका है। लोग यहां पर शहर के शोर शराबे से दूर सुकून के पल बिताने आते हैं। यहां पर पहाड़ की हरियाली के साथ ही खूबसूरत झरना देखने को मिलता है। अगर आप इन गर्मियों में वॉटरफॉल देखना चाहते हैं और दूर नहीं जा पा रहे हैं, तो गुरुग्राम की ये हिडन जगह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हरियाणा के गुरुग्राम में बसा घामड़ौज गांव अपने आप में प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है, जहां आप नेचर का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां झरना, आसपास पहाड़ों पर हरियाली और चारों ओर शांति का आनंद लिया जा सकता है। 

दमदमा लेक

 

दमदमा लेक।

इन गर्मियों में आप दमदमा झील की भी सैर कर सकते हैं। अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई दमदमा लेक गुरुग्राम में ही मौजूद है। लोग अपने परिवार के साथ यहां गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने आते हैं। यहां पर बोटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमांडो नेट, बैलेंस वॉक और स्पाइडर नेट जैसी कई एक्टिविटीज का आनंद लिया जा सकता है। इस झील की सबसे खास बात ये है कि इसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 

ये भी पढ़ें: इस वीकेंड पहुंचें ऋषिकेश: इन जगहों का लें आनंद, धार्मिक से लेकर एडवेंचर तक सब कुछ

Similar News