गुरुग्राम में बोले सीएम नायब सैनी: सुशासन से जनमानस का जीवन हुआ सरल व योजनाओं तक पहुंच हुई सुगम 

गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में जिस प्रकार से सुशासन परिकल्पना की शुरुआत की थी।

Updated On 2024-12-24 21:36:00 IST
सीएम नायब सिंह सैनी। 

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में जिस प्रकार से सुशासन परिकल्पना की शुरुआत की थी। उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में मिशन मोड पर कार्य करते हुए सुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने भी इस दौरान जनमानस के जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए सराहनीय कार्य किया। सीएम एसजीटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे।

पूर्व पीएम की जयंती को मनाया सुशासन दिवस

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती 25 दिसंबर को देश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिस प्रकार स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण भारत में ढांचागत तंत्र को विकसित किया। उसी तर्ज पर काम करते हुए नरेंद्र मोदी ने सुशासन की दिशा में आगे बढ़ते हुए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिससे जनमानस का जीवन सरल व सुगम हुआ। हरियाणा में बीते दस वर्षों के दौरान पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर काम करते हुए मेरिट पर भर्ती, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू की।

गरीब का बच्चा बन रहा अधिकारी

सीएम ने कहा कि आज गरीब का बेटा पढ़-लिखकर एचसीएस अधिकारी बन रहा है। बीते दस वर्षों में हरियाणा सरकार ने एक लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां प्रदान की। इसी तर्ज पर कर्मचारियों को भी ऑनलाइन नीति से मनचाहे स्टेशन पर पोस्टिंग दी गई। आज अटल सेवा केंद्रों (Atal Seva Kendras) के माध्यम से अपने घर के समीप ही नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उद्योगों से संबंधित एनओसी अब ही एक स्थान पर मिलना सुनिश्चित हो रही है। इसी तरह घर बैठे बुजुर्गों को पेंशन योजनाओं का स्वत: ही लाभ मिल रहा है।

काले कानून छोड़ भारतीय न्याय संहिता की लागू

सीएम सैनी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के काले कानूनों को समाप्त कर भारतीय न्याय संहिता लागू की। पूर्व में जिन कानूनों का शोषण के लिए इस्तेमाल होता था, उन कानूनों को अब समाप्त कर दिया गया है। हरियाणा में तेजी से भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) को लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने द आर्ट ऑफ इंप्लीमेंटेशन बुक कवर का डिजीटली अनावरण किया और सभी को क्रिसमस की भी बधाई दी।

Similar News