गुरुग्राम में कॉल सेंटर का भंडाफोड़: साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन गेम व सट्टा खिलाने वाले 9 लोगों को किया काबू 

गुरुग्राम में साइबर क्राइम पुलिस ने कॉल सेंटर पर ऑनलाइन गेम व सट्टा खिलाने का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Updated On 2024-11-20 20:43:00 IST
गुरुग्राम में कॉल सेंटर से पकड़े गए आरोपी। 

गुरुग्राम: साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेम व सट्टा खिलाने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी सोहना स्थित जीएलएस होम्स सोसाइटी से कॉल सेंटर (Call Center) चलाकर ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से गेम व सट्टा खिलाकर बैंकों में रुपए ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने आरोपियों से तीन लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 25 बैंक खाता किट और 22 एटीएम कार्ड बरामद किए। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

कॉल सेंटर में चल रहा खट्टे का खेल

साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस को सूचना मिली कि सोहना स्थित जीएलएस होम्स सोसाइटी में कुछ लोग कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से गेम व सट्टा खिलाकर बैंकों में रुपए ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। साइबर क्राइम वेस्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन के नेतृत्व में एसआई सचिन, एसआई कुलदीप की टीम ने जीएलएस होम सोसाइटी में रेड की। यहां पर नौ लोग लैपटॉप व मोबाइल फोन का प्रयोग करके ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन गेम खिलाते हुए मिले। पुलिस ने मौके से नौ आरोपियों को काबू कर जांच शुरू की।

गिरफ्तार किए गए नौ आरोपी

कॉल सेंटर से पकड़े आरोपियों की पहचान सोनीपत के मनीष, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी तोषण कुमार, यूपी के उन्नाव निवासी बबलू, फतेहाबाद के सागर, संयम मेहता, मोहित गेरा, राकेश, अनमोल गिलहोत्रा व अजय कुमार के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सागर कॉल सेंटर का काम संभालता है। जबकि अन्य आरोपियों को नौकरी पर रखा हुआ था। आरोपी लोगों को आईडी बनाकर दे देते थे और लोगों से रुपए डलवाकर एप के माध्यम से ऑनलाइन गेम व सट्टा खिलाते थे। आरोपियों को यह काम करने के बदले लगभग 20 हजार रुपए सैलरी और पांच फीसदी कमीशन मिलता था।

Similar News