Cyber Fraud: गुरुग्राम में 2 लोगों के साथ साइबर ठगी, पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लूटे 1 लाख 93 हजार रुपये

Gurugram Cyber Fraud: गुरुग्राम में पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर 2 लोगों से लाखों रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Updated On 2025-08-16 16:55:00 IST

गुरुग्राम में 2 लोगों के साथ धोखाधड़ी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Cyber Fraud: गुरुग्राम में 2 लोगों के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर दो लोगों से करीब 1 लाख 93 हजार से ज्यादा रुपये ठगे हैं। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से सावधनी बरतने की अपील करते हुए साइबर ठगी से बचाव की सलाह दी है।

बैंक में धोखे से कराए पैसे इनवेस्ट

पहला मामला बिहार के छपरा जिले के रहने वाले प्रकाश से जुड़ा है। प्रकाश गुरुग्राम मानेसर के नाहरपुर में किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि उसे टेलीग्राम अकाउंट पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था। जॉब का लालच देकर ठगों ने टास्क पूरा कराने के नाम पर उनसे अलग-अलग खातों में करीब 93 हजार रुपए जमा करवा लिए। जब पीड़ित ने आरोपियों से पैसे वापस करने को कहा तो आरोपियों ने साफ मना कर दिया।

PM किसान योजना नाम पर ठगी

दूसरा मामला में मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले रमेश सोनी का है। रमेश सोनी गुरुग्राम मानेसर के सेक्टर-86 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को उनकी कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप में पीएम किसान योजना नाम का ऐप इंस्टॉल हो गया। ऐप इंस्टॉल होने के बाद उनका मोबाइल करीब 30 मिनट तक बंद रहा, जब फोन ऑन हुआ तो उन्हें बैंक से एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि उनके अकाउंट से 1,04,800 रुपये गायब हो गए हैं। इसके बाद मामले को लेकर पीड़ित ने इसे लेकर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी।

पुलिस ने की अपील

साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान लिंक, ऐप या टेलीग्राम, वॉट्सऐप ग्रुप के मैसेज पर क्लिक न करें। किसी भी ऑफर या स्कीम में पैसा निवेश करने से पहले उसकी जांच करना जरुरी है। अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हुई है तो उसे तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

Tags:    

Similar News