Gurugram News: BJP नेता के घर चोरी मामले में बड़ा खुलासा, वांटेड अपराधी 'भीम' का आया नाम

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में बीजेपी नेता के घर हुई चोरी की घटना के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी ने बड़ा खुलासा किया। आरोपी ने इस घटना में वांटेड अपराधी भीम बहादुर जोरा के शामिल होने का जिक्र किया है।

Updated On 2025-10-06 21:31:00 IST

गुरुग्राम में BJP नेता के घर चोरी के मामले में बड़ा खुलासा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के सेक्टर-49 में बीजेपी की नेता ममता भारद्वाज के घर हुई चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी घरेलू नौकर युवराज थापा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बताया कि इस चोरी में कुख्यात अपराधी भीम बहादुर जोरा भी शामिल था। उसने उसे बीजेपी नेता के घर की जानकारी दी थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि भीम दिल्ली के जंगपुरा इलाके में एक बुजुर्ग डॉक्टर योगेश की हत्या के मामले में वांटेड है।

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने बताया कि भीम बहादुर जोरा एक संगठित अपराधी है। वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए लोगों के घरों में काम करने वाले नौकरों का इस्तेमाल करता है। अपराधी भीम सबसे पहले नए-नए आए नौकरों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करता है। इसके बाद उनसे घर के बारे में जानकारी हासिल करता है, फिर प्लान बनाकर पूरी तैयारी करके ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। इसी तरह उसने जंगपुरा में बसंती नामक नौकरानी का इस्तेमाल करके एक बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या की थी।

पुलिस का मानना है कि आरोपी भीम इस तरह की घटनाओं को दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह पर करता है। इसलिए दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

क्या है जंगपुरा की घटना?

10 मई 2024 को दिल्ली के जंगपुरा इलाके में 63 साल के बुजुर्ग डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की गला घोंट कर हत्या कर गई थी। इस हत्याकांड में भी भीम बहादुर जोरा का हाथ बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग डॉक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में 62 साल की बसंती, हिमांशु जोशी और आकाश जोशी शामिल हैं। आकाश और हिमांशु जोशी दोनों सगे भाई हैं।

इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड बसंती है, जिसने पूरा प्लान बनाया था। उसने अपनी सहेली के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। इस वारदात में शामिल अन्य सभी आरोपी घटना के बाद नेपाल भाग गए थे। पुलिस ने जब नौकरानी बसंती को गिरफ्तार किया, तो साजिश का खुलासा हुआ। उसने कबूल किया कि उसकी ही मुखबिरी पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

बहादुर जोरा की तलाश में पुलिस

कुख्यात अपराधी भीम बहादुर जोरा दिल्ली में कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। अब उसका नाम गुरुग्राम में बीजेपी नेता के घर चोरी के मामले में आया है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी बहादुर जोरा की तलाश में जुट गई हैं। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली से लेकर नेपाल तक उसके सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News