corona patient: गुरुग्राम में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, जापान से आया व्यक्ति भी पॉजिटिव

सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया। स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क ट्रेसिंग और प्रभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया है। लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Updated On 2025-06-02 18:08:00 IST

दिल्ली-एनसीआर के महत्वपूर्ण शहर गुरुग्राम में कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। इन नए मामलों के साथ, गुरुग्राम में कोरोना के अब तक कुल 28 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 17 लोग अभी भी कोरोना एक्टिव हैं। इन नए मामलों ने पिछले ढाई साल में देखी गई कमी के बाद शहर में सतर्कता को और बढ़ा दिया है।

नए मरीजों की पहचान और ट्रैवल हिस्ट्री

डिप्टी सीएमओ (डीआईओ) डॉ. जेपी राजलीवाल ने नए मामलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में डीएलएफ फेज-3 की 32 वर्षीय महिला और सेक्टर-91 के 35 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। डॉ. राजलीवाल के अनुसार, इन दोनों मरीजों की कोई ज्ञात ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिसका अर्थ है कि वे स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए हो सकते हैं। वर्तमान में, दोनों मरीज स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार होम आइसोलेशन में हैं।

इसके अतिरिक्त तीन अन्य मरीजों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। सेक्टर-28 के 30 वर्षीय पुरुष, पालम विहार की 78 वर्षीय महिला, सेक्टर-66 के 44 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इनमें से पहले दो मरीजों (सेक्टर-28 और पालम विहार के निवासी) का भी कोई यात्रा इतिहास नहीं है। हालांकि, सेक्टर-66 के 44 वर्षीय पुरुष ने हाल ही में टोक्यो, जापान की यात्रा की थी। यह मामला विशेष चिंता का विषय है, क्योंकि यह विदेशी यात्रा से संक्रमण के प्रसार की संभावना को दर्शाता है। ये तीनों मरीज भी वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रेसिंग और सैनिटाइजेशन किया

डॉ. राजलीवाल ने बताया कि सभी पांचों मरीजों की स्थिति स्थिर है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में रखा गया है। होम आइसोलेशन के दौरान, मरीजों को नियमित रूप से मॉनिटर किया जाएगा ताकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति में किसी भी गिरावट का तुरंत पता चल सके।

स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए सभी संभावित लोगों की ट्रेसिंग (संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाना) तुरंत शुरू कर दी है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य वायरस के संभावित प्रसार को रोकना और यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ है तो उसका समय रहते पता लगाकर उसे आइसोलेट करना है। इसके साथ ही, संक्रमित मरीजों के निवास क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि संक्रमण के आगे फैलने के जोखिम को कम किया जा सके। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य टीमें मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

गुरुग्राम में फिर बढ़ते कोरोना के मामले

गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में पिछले लगभग ढाई साल में उल्लेखनीय कमी देखी गई थी, जिससे एक प्रकार की सामान्य स्थिति लौट आई थी। लेकिन इन नए मामलों ने एक बार फिर शहर में सतर्कता की घंटी बजा दी है। यह दर्शाता है कि वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और हमें लगातार सावधानी बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। इसमें मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने (सोशल डिस्टेंसिंग) और नियमित रूप से हाथ धोने या सैनिटाइज़र का उपयोग करने जैसे बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करना शामिल है। 

Tags:    

Similar News