किस्सा कुर्सी का: रतिया पालिका में प्रधान की कुर्सी पर पति बैठे तो पार्षदों के साथ हुई हाथापाई
हरियाणा के फतेहाबाद की रतिया नगरपालिका में प्रधान के पति व भाजपा नेता की अन्य पार्षदों के साथ हाथापाई हो गई। बहस एनओसी में भ्रष्टाचार से शुरू होकर प्रधान की कुर्सी पर बैठने तक बढ़ गई।
रतिया नगरपालिका के प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत करते पार्षद।
रतिया नगरपालिका में हंगामा : हरियाणा के फतेहाबाद जिले की रतिया नगरपालिका में प्रधान प्रीति खन्ना की कुर्सी पर शुक्रवार को उनके पति महेश खन्ना के बैठने पर पार्षदों ने हंगामा कर दिया। प्रधान पति और एक पार्षद के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया लेकिन कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। बाद में 6 पार्षदों ने इस बारे में सचिव को लिखित शिकायत देकर प्रधान पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
एनओसी व भ्रष्टाचार पर शुरू हुई बहस
नगरपालिका कार्यालय में कमरा नंबर 8 में दो कुर्सियां लगी हुई हैं। इन कुर्सियों पर सामान्य दिनों में चेयरपर्सन प्रतिनिधि और वाइस चेयरमैन बैठ जाते हैं। इसी कमरे में रोजाना पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि भी बैठते हैं। शुक्रवार को एनओसी के मामले में भ्रष्टाचार और बिल पास नहीं होने को लेकर बातचीत चल रही थी। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि ने एक पार्षद के बेटे का नाम ले लिया। इसी बात पर बहस बढ़ गई। उस पार्षद की जगह दूसरे पार्षद गुरप्रीत गोपी ने प्रधान के समक्ष पार्षद के बेटे का नाम लेने पर गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद जमकर बहस शुरू हो गई।
पार्षदों ने शिकायत में लगाए गंभीर आरोप
शिकायत में वार्ड 3 के पार्षद अजमेर सिंह व वार्ड 14 के पार्षद गुरप्रीत गोगी ने बताया कि रतिया नगरपालिका की प्रधान प्रीति रानी के पति महेश खन्ना उर्फ कालू नगरपालिका में प्रधान की कुर्सी पर बैठकर धमकियां देते हैं। उन पर नाजायज दबाव बनाते हैं और उनके साथ अक्सर गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक कटाक्ष भी करते हैं। यह सब वह प्रधान की कुर्सी पर बैठकर करते हैं।
इस तरह दोनों के बीच बढ़ा विवाद
पार्षदों ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे कमरा नं. 8 में प्रधान प्रीति रानी की कुर्सी पर उनके पति महेश खन्ना बैठे थे। इस कमरे में पार्षद अजमेर व गुरप्रीत गोगी भी बैठे थे, क्योंकि यह कमरा प्रधान, उपप्रधान व पार्षदों के बैठने के लिए है। इस पर महेश खन्ना ने अजमेर सिंह को धमकी दी कि तुम ग्रुप बनाकर उनकी इंक्वायरी करवा रहे हो। तुम सब चोर हो। इसके बाद न केवल उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी बल्कि जान से मारने और बाहर चलने पर देख लेने की भी धमकी दी। उन्होंने सचिव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
प्रधान प्रतिनिधि और पार्षदों के बीच इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पार्षद गुरप्रीत गोपी प्रधान प्रतिनिधि महेश खन्ना से कहते नजर आ रहे हैं कि प्रधान की कुर्सी पर कैसे बैठे हो। यहां आकर हमारे ऊपर रौब मारते हो। मैं एमसी हूं। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि महेश खन्ना खड़े होकर गुस्सा झाड़ते हुए कहते हैं कि तुम्हारे साथ मैंने कोई बात नहीं की है। आ गया यहां बदमाशी करने। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि बाहर मिलने की बात कहते हैं। इस पर पार्षद कहते हैं कि कोई ना बाहर आजा। अभी आ जाओ। तुम्हारे जैसे हजार देखे हैं मैंने।
अविश्वास प्रस्ताव ला चुके हैं पार्षद
बता दें कि रतिया नगरपालिका की प्रधान प्रीति खन्ना हैं। साल 2022 में जब प्रीति खन्ना जीती थीं, उस समय वह निर्दलीय प्रत्याशी थीं, मगर कांग्रेस ने उनका समर्थन किया था। पिछले दिनों जाखल उपचुनाव के समय प्रीति खन्ना सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गई थी। तभी से पार्षदों ने उनके खिलाफ बगावत की हुई है। रतिया नगरपालिका प्रधान प्रीति खन्ना और उपप्रधान जोगिंद्र नंदा के खिलाफ पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने पर 22 मई को मीटिंग हुई थी, मगर मीटिंग में यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था। प्रधान को हटाने के लिए 14 और उपप्रधान के लिए 12 पार्षदों की मीटिंग में हाजिरी जरूरी थी। मगर 11 ही पहुंचने के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया था।
विकास कार्य में रोड़ा अटकाना चाहते हैं : खन्ना
प्रधान प्रतिनिधि महेश खन्ना ने कहा कि कुछ पार्षद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे जोकि गिर गया था। यह सारा विवाद इसी बौखलाहट का परिणाम है। नगरपालिका में कुछ पार्षद कांग्रेसी है। एक पार्षद तो लोगों से पैसे लेकर एनओसी करवा रहा है। इसको लेकर उन्होंने पार्षद को रोका था। इस पर वह पार्षद तो बोला नहीं लेकिन दूसरा पार्षद उनके साथ बहस करने लगा। यह पार्षद जनहितैषी न होकर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाना चाहता है।