Robbery In Fatehabad: PM जन औषधि केंद्र में घुसे नकाबपोश बदमाश, दुकानदार पर पिस्तौल तानकर की लूटपाट

Fatehabad News: हरियाणा में बाइक सवार तीन युवकों ने पीएम जन औषधि केंद्र में दुकानदार से लूटपाट की है। दुकानदार ने बताया कि बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

Updated On 2025-02-20 12:17:00 IST
टोहाना में दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटते युवक।

Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के शहर टोहाना में तीन युवकों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। युवकों ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में घुसकर दुकान संचालक से हजारों की नकदी की लूट की है। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो सामने आई है, जिसमें दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर दवा लेने के बहाने दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और पैसे लूटकर बाहर बाइक लेकर खड़े तीसरे साथी के साथ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर टोहाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

पीएम जन औषधि केंद्र में हुई लूट

जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बारे में पुलिस को दी शिकायत में पुराना मॉडल टाऊन टोहाना निवासी सौरभ मित्तल ने बताया कि उसकी रेलवे रोड पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के नाम से दुकान है। बीती रात को वह दुकान पर बैठा था, उसी दौरान 3 युवक बाइक पर सवार होकर दवा लेने के बहाने से दुकान में आए। उनमें से दो युवक दुकान के अंदर घुस गए जबकि एक युवक दुकान के बाहर मोटरसाइकिल पर बैठा रहा।

सौरभ मित्तल ने बताया कि दुकान में घुसे दोनों युवकों के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। दुकान में घुसते ही एक युवक ने उसे पिस्तौल दिखाई और दुकान के गल्ले की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जितने भी रुपये है, वह उसे निकालकर दे दे। इसके बाद युवक ने गल्ले व उसकी जेब से करीब 60-70 हजार रुपए की नगद निकाल लिए। इसके बाद बदमाश सौरभ का मोबाइल फोन भी साथ लेकर जाने लगे, जिसके बाद दुकानदार ने शोर मचा दिया। इस पर युवक मोबाइल को वहीं फेंक कर चले गए।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

दुकानदार सौरभ मित्तल ने बताया कि बदमाशों ने जाते समय उसे धमकी दी और कहा कि अगर किसी को बताया कि तो वे उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल थाना शहर टोहाना पुलिस ने अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: बड़ा साइबर ठग गिरोह पकड़ा : रेस्टोरेंट की रेटिंग के नाम पर मोटे कमीशन का लालच दे फंसाते थे शिकार, 6 आरोपी काबू

Similar News