फतेहाबाद में युवक पर जानलेवा हमला: 2 बदमाशों ने चलाई गोली, घायल की हालत नाजुक 

फतेहाबाद में रंजिश के चलते दो बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

Updated On 2024-09-09 18:36:00 IST
युवक पर जानलेवा हमला मामले में केस दर्ज।  

फतेहाबाद: रंजिश के चलते भूना में दो बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

बाइक पर आए थे बदमाश

पुलिस को दी शिकायत में ढकी मोहल्ला भूना निवासी सुखदेव उर्फ सक्कु ने बताया कि गत दिवस रात को वह अपने घर से सामान लेने बाजार जा रहा था। रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर आए दो युवक शीलू निवासी वार्ड नंबर 9 भूना व सन्नी निवासी वार्ड नंबर 11 भूना ने उसके पास आकर मोटरसाइकिल रोक ली। इसके बाद शीलू ने अवैध पिस्तौल से उसे जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसके पैर से आर-पार हो गई। गोली लगने पर उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देखकर दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

आरोपी जमानत पर आया है बाहर

डीएसपी जगदीश कुमार काजला ने बताया कि रविवार की रात को शीलू व सन्नी नामक युवकों द्वारा एक व्यक्ति के पांव में गोली मारी गई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि मुख्य हमलावर शीलू कई आपराधिक मामलों में शामिल है। जो कुछ महीनों पहले हत्या के प्रयास के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम एरिया में हमलावरों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Similar News