Teacher Promotion: हरियाणा में इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, हेड टीचर की पोस्ट पर हुआ प्रमोशन
Haryana Teacher Promotion: हरियाणा में JBT टीचर्स को हेड टीचर की पोस्ट पर प्रमोट किया गया है। इसे लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
हरियाणा में JBT टीचर का हुआ प्रमोशन।
Haryana Teacher Promotion: हरियाणा में लंबे समय से JBT टीचर्स के प्रमोशन की मांग पूरी हो गई है। शिक्षा विभाग ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के लगातार प्रयासों के बाद 15 शिक्षकों को हेड टीचर के पद पर प्रमोट करने का फैसला लिया है। इसे लेकर विभाग ने सूची भी कर दी है. इससे पहले प्रमोशन लिस्ट 2019 में जारी की गई थी, जिसके बाद से शिक्षक प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। संघ के राज्य चेयरमैन और पूर्व मुख्यशिक्षक देवेंद्र सिंह दहिया और पूर्व जिला प्रधान विकास टुटेजा के प्रयासों के बाद सूची जारी की गई है।
प्रमोशन को लेकर शिक्षक संघ ने अधिकारियों को लगातार ज्ञापन सौंपे हैं। इसे लेकर विभाग की मीटिंग में भी मुद्दा उठाया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई का कहना है कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सक्रिय सहयोग और विभागीय समन्वय की वजह से प्रमोशन की प्रक्रिया सफल हो पाई है।
संघ के दूसरे अधिकारी जैसे राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई, जिला प्रधान योगेन्द्र वर्मा, जिला महासचिव अनूप गोरा, जिला कोषाध्यक्ष पवन चमरखेड़ा, सीनियर उपप्रधान भजन कंबोज, उपप्रधान राकेश मदान और संरक्षक सुरेन्द्र नैन कहा कि यह संगठन की एकजुटता और शिक्षकों के संघर्ष के सफलता का परिणाम है।
इस एरिया के टीचर्स को मिला प्रमोशन
फतेहाबाद के मौलिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 9 अक्टूबर को शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के बाद शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि जिन स्कूलों में 150 या ज्यादा स्टूडेंट्स होते हैं, वहां हेड टीचर नियुक्त किए जाते हैं। मौजूदा समय में कई स्कूलों में हेड टीचर के पोस्ट खाली है। DEEO कार्यालय द्वारा लिस्ट जारी की गई है. जिसमें फतेहाबाद खंड से 5, टोहाना से 3, भूना से 3, भट्टू से 1 और रतिया खंड से 3 JBT शिक्षकों को प्रमोट किया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।