घरेलू कलह: बाप ने बेटे को दो गोली मारकर खुद की आत्महत्या, पत्नी से था विवाद
हरियाणाा के फतेहाबाद में एक 80 वर्षीय पिता ने कहासुनी में अपने ही बेटे को दो गोली मार दी। इसके बाद बुजुर्ग ने खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
फतेहाबाद में बेटे पर गोली चलाकर सुसाइड करने वाला राजाराम। फाइल फोटो
घरेलू कलह : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के काजलहेड़ी गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने छोटे बेटे पर गोली चला दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल बेटे को गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
तीन बेटों में से एक की पहले हो चुकी मौत
मृतक की पहचान राजाराम भादू के रूप में हुई है, जो पेशे से कार डीलर थे और पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। इसके अलावा वह सरकारी विभागों में सूचना का अधिकार (RTI) आवेदन भी करते थे। राजाराम के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़े बेटे सुभाष का छह साल पहले हार्ट फेल होने से निधन हो चुका था। वह इस समय अपने बीच वाले बेटे जय सिंह के साथ रह रहे थे, जबकि सबसे छोटा बेटा अनूप अपनी मां के साथ ढाणी में रहता था।
पत्नी से वर्षों पुराना विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि राजाराम और उनकी पत्नी के बीच पिछले लगभग 10 वर्षों से मतभेद चल रहे थे। यह विवाद इतना गहरा था कि दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। पत्नी छोटे बेटे अनूप के साथ ढाणी में रहती थी, जबकि राजाराम कभी-कभी शहर वाले अपने घर में भी रुकते थे। ग्रामीणों के मुताबिक, राजाराम का स्वभाव जिद्दी था और पहले भी वह पत्नी से झगड़ा करते थे।
पत्नी गई थी मायके, बेटे से हुई बहस
रविवार दोपहर को राजाराम ढाणी में अनूप के घर पहुंचे। उस समय अनूप हिसार से दवाई लेकर लौटा था। राजाराम ने पत्नी के बारे में पूछा। इस पर अनूप ने बताया कि मां रक्षाबंधन के लिए अपने मायके भाना गांव गई हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में राजाराम ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और अनूप पर दो गोलियां चला दीं, जो उसकी पीठ में लगीं।
खुद भी कनपटी पर गोली चलाकर की सुसाइड
बेटे को गोली मारने के बाद राजाराम ने रिवॉल्वर अपनी कनपटी पर रखकर ट्रिगर दबा दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो चारपाई पर राजाराम का शव पड़ा था और पास में अनूप घायल अवस्था में तड़प रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
अग्राेहा में चल रहा बेटे का इलाज
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से रिवॉल्वर बरामद की और जरूरी साक्ष्य जुटाए। SHO ने बताया कि मामले की जांच जारी है और घायल अनूप के बयान भी जल्द दर्ज किए जाएंगे। पुलिस फिलहाल पारिवारिक विवाद के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। घायल अनूप का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।