अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश: परिचित बनकर करते थे ठगी, फतेहाबाद पुलिस ने 6 शातिर राजस्थान से किए गिरफ्तार

यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में सक्रिय रहकर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। आरोपियों से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।

Updated On 2025-10-01 14:44:00 IST

फतेहाबाद में साइबर ठगी मामले में राजस्थान से गिरफ्तार युवक। 

फतेहाबाद साइबर पुलिस टीम ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान के भीलवाड़ा से 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में सक्रिय रहकर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनमें 3 लैपटॉप, 1 टैबलेट, और 28 मोबाइल फोन शामिल हैं। यह कार्रवाई साइबर अपराध नियंत्रण में एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है।

सोशल मीडिया, कॉल या मैसेज से संपर्क करते थे

फतेहाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि यह गिरोह लोगों से सोशल मीडिया, कॉल या मैसेज के जरिए संपर्क करता था। आरोपी खुद को जानकार या परिचित ('मास्टर जी' जैसा) बताकर उनका विश्वास जीतते थे और फिर विभिन्न बहानों से बैंक खाता विवरण, ओटीपी या अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल कर लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे।

इस संबंध में 26 अप्रैल 2025 को टोहाना के बलजीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। बलजीत सिंह के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उनका परिचित 'मास्टर जी' बताते हुए कॉल किया और कहा कि वह गलती से उनके खाते में ₹20 हजार भेज रहा है। इसके बाद, आरोपी ने ₹15 हजार और ₹50 हजार के फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजकर बलजीत सिंह के साथ साइबर फ्रॉड किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर टोहाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

गैम्बलिंग ऐप्स और सैकड़ों मामले

एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि यह गिरोह केवल परिचित बनकर ही नहीं, बल्कि फर्जी गैम्बलिंग ऐप्स 'फेयरप्ले' और 'मायफेयर' का इस्तेमाल करके भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था। संगठित तरीके से काम करने वाला यह गिरोह इन पांच राज्यों में सैकड़ों ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है।

साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, मंगल सिंह और रजत कुमार की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल ट्रैकिंग का सहारा लिया। पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा में दबिश देकर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश खोईवाल, मनोज, भेरू लाल खटीक, आकाश चावला, अंकित और चिराग के रूप में हुई है, जो भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के निवासी हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News