Police Encounter: फतेहाबाद में CIA पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, भिवानी कोर्ट में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
Fatehabad Encounter: फतेहाबाद में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने भिवानी कोर्ट फायरिंग मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Fatehabad Encounter: फतेहाबाद से मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां पर भिवानी CIA पुलिस की आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपी के ठिकाने पर पहुंची, तो आरोपी ने टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी और आरोपी के पैर में गोली लग गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला फतेहाबाद के दरियापुर गांव और करनौली का बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान सिरसा के रंगड़ीखेड़ा गांव के रहने वाले रोहित के तौर पर हुई है। भिवानी CIA पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रोहित फतेहाबाद के पास के किसी एरिया में है। सूचना के बाद टीम जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग कर दी।
दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर मौके पर गिर गया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत फतेहाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया, लेकिन यहां से डॉक्टर ने उसे अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, आरोपी का वहां पर इलाज चल रहा है।
भिवानी कोर्ट फायरिंग में शामिल था आरोपी
बीते दिनों भिवानी कोर्ट परिसर में व्यक्ति पर गोली चलाने और मुजरिम को भगाने का मामला सामने आया था, इस मामले में यह आरोपी शामिल था। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित के खिलाफ सदर थाने में पुलिस पर फायरिंग के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में भिवानी CIA की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करके मामले का खुलासा किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।