बाढ़ में तबादले पर घमासान: डीसी के काम से खुश नहीं थे कांग्रेस विधायक, ट्रांसफर के खिलाफ सरपंच एकजुट

हरियाणा के फतेहाबाद में डीसी के तबादले पर विवाद खड़ा हो गया है। कई गांवों के सरपंचों ने सीएम को पत्र लिखकर यह तबादला रुकवाने की मांग की है। इस तबादले को कांग्रेस विधायक की नाराजगी से भी जोड़ा जा रहा है।

Updated On 2025-09-08 19:35:00 IST

फतेहाबाद में कांग्रेस विधायक की शिकायत के बाद डीसी का हुआ तबादला। 

बाढ़ में तबादले पर घमासान : हरियाणा के फतेहाबाद में डीसी मनदीप कौर का तबादला होने पर कई गांवों के सरपंच विरोध में उतर आए हैं। आधा दर्जन से अधिक गांवों की पंचायतों ने सीएम को पत्र लिखकर डीसी का तबादला रोकने की मांग की है। सरपंचों का कहना है कि डीसी ने बाढ़ के समय बेहतर काम किया है। ऐसे में इस विकट स्थिति में उनका तबादला करना सही नहीं है। इससे राहत कार्यों में अड़चन पैदा होगी। ग्राम पंचायत ढाणी ईसर-ढाणी ढाका, नूरकी अहली, खुंबर, चनकोठी, अजीत नगर गंदा, अलावलवास, खैरपुर, मलवाला सहित अनेक पंचायतों ने डीसी के तबादले का विरोध किया है।

यहां किया है डीसी का तबादला

शनिवार को आईएएस अफसरों की आई ट्रांसफर लिस्ट में फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर का नाम भी था। उन्हें फतेहाबाद से ट्रांसफर करके ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट का डायरेक्ट बनाया गया है। उनके स्थान पर डॉ.विवेक भारती को फतेहाबाद का नया डीसी लगाया है। हालांकि, अभी तक डॉ. भारती ने कार्यभार नहीं संभाला है। वहीं, तबादले पर डीसी मनदीप कौर ने कहा कि ट्रांसफर एक रुटीन प्रक्रिया है।

सीएम को पत्र लिखकर यह लगाई गुहार

सीएम को लिखे पत्र में नूरकी अहली सरपंच बिमला रानी, चनकोठी सरपंच खुशवंत सिंह, मलवाला सरपंच रणजीत, अलावलवास सरपंच विक्रम सिंह, अजीत नगर गंदा के सरपंच रमेश कुमार आदि ने कहा है कि फतेहाबाद जिला इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। कई गांव जलमग्न है, आवागमन बाधित है। आम जनता राहत और बचाव कार्यों पर पूर्ण रूप से प्रशासन पर निर्भर है। ऐसे विकट समय में जब प्रशासनिक नेतृत्व की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है, तब वर्तमान उपायुक्त मनदीप कौर का तबादला चिंता का विषय है। डीसी मनदीप कौर इस आपदा की स्थिति में न केवल प्रभावी रूप से काम कर रही है बल्कि राहत कार्यों में तत्परता और संवेदनशीलता के साथ लोगों की सहायता कर रही हैं। 

2023 की बाढ़ में भी यहीं थी डीसी

सरपंचों ने कहा कि वर्ष 2023 में भी फतेहाबाद जिला बाढ़ की चपेट में आया था। उस समय भी वर्तमान उपायुक्त मनदीप कौर ने अपनी सूझ-बूझ और कार्य की तत्परता से फतेहाबाद को बिना किसी विवाद के डूबने से बचाया था। इनका पिछला अनुभव देखते हुए वर्तमान में बचाव कार्य के लिए जिला इनसे काफी उम्मीद रखता है। सरपंचों ने कहा कि डीसी मनदीप कौर का ट्रांसफर इस समय जिले के लिए एक गंभीर प्रशासनिक संकट उत्पन्न कर सकता है जिससे राहत एवं बचाव कार्य बाधित हो सकते हैं और आम लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन पंचायतों ने सीएम से मांग की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर का ट्रांसफर स्थगित किया जाए ताकि वे बाढ़ राहत कार्यों को सुचारू रूप से चलाते हुए जनता को राहत पहुंचा सके।

विधायक ने डीसी के खिलाफ की थी सख्त टिप्पणी

भट्टू खंड के गांव रामसरा में हिसार मल्टीपर्पज चैनल ड्रेन के टूटने पर फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने डीसी को जिम्मेदार ठहराया था। दौलतपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी कि ना कोई तैयारी ना कोई मदद, वो का वो मंजर हर साल। पहले भूना अब रामसरा, अगला कौन। आपकी गलती की किस-किस को कीमत चुकानी होगी उपायुक्त महोदया। विधायक ने इस पोस्ट में सीएम नायब सैनी व सीएम कार्यालय को भी टैग किया था। इसके बाद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि फतेहाबाद को अफसरों ने सोमनाथ का मंदिर समझ रखा है। हर कोई आकर लूट जाता है।

तबादले पर विधायक बोले-सही हुआ

डीसी के तबादले पर विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि उपायुक्त का तबादला होना चाहिए था। जिले में जलभराव प्राकृतिक आपदा नहीं है यह प्रशासनिक लापरवाही से हुआ है। हमने कई बार इस विषय में डीसी को कहा, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं किया। अब कुछ लोग तबादले रुकवाने की साजिश रच रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि जिले में बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और भविष्य में बचाव के इंतजाम किए जाने चाहिए। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News