Faridabad Murder Case: राजपूत हत्या मामले में नया मोड़, पति नहीं ससुर ने ली थी बहू की जान, गिरफ्तार

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद के रोशन नगर में बहू की हत्या करने वाले ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ससुर ने अपनी बहू को जान से मारकर उसके शव को गड्ढे में दफना दिया था।

Updated On 2025-06-22 14:32:00 IST
तनु राजपूत हत्या मामले में ससुर भूप सिंह गिरफ्तार

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद के पल्ला के रोशन नगर इलाके में एक महिला की हत्या करके उसके शव को लगभग 12 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ससुर ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

बता दें कि 2 साल पहले ही मृतक महिला तनु राजपूत की शादी रोशन नगर निवासी अरुण सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही घर में महिला के साथ लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। वहीं 21-22 अप्रैल की रात को आरोपी के घर पर उसकी बेटी और उसकी बहू मौजू थी। इस दौरान आरोपी की पत्नी यूपी में आयोजित एक शादी समारोह में गई थी जबकि बेटा अरुण रात की ड्यूटी पर गया हुआ था।

आरोपी की बेटी खाना खाकर ग्राउंड फ्लोर पर अपने कमरे में जाकर सो गई। वहीं तनु फर्स्ट फ्लोर पर अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। इस दौरान आरोपी ससुर बहू के कमरे में घुसा और किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई। इसी बीच आपा खोकर आरोपी ने तनु की चुन्नी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद घर के सामने खुदवाए गए टॉयलेट के गड्ढे में उसके शव को डालकर ऊपर से मिट्टी से दबा दिया। फिर आरोपी ने राज मिस्त्री को बुलाकर गड्ढे को पक्का करवा दिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस महिला की हत्या मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पहले से दर्ज मामले में हत्या और सबूत नष्ट करने की धारा भी जोड़ दी गई है।

बता दें कि 25 अप्रैल को रोशन नगर निवासी अरुण सिंह ने पुलिस चौकी नवीन नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी तनु राजपूत घर से बिना बताएं कहीं चली गई है। इस मामले में पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद महिला के परिजनों ने शिकायत की कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने जांच के दौरान गड्ढा खोदने वाले मिस्त्री से पूछताछ की, तो पुलिस को शक हुआ।

जब पुलिस ने इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की, तो महिला की हत्या का खुलासा हुआ। हालांकि शुरुआत में कहा जा रहा था कि महिला की हत्या उसके पति ने की है लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या के समय उसका पति ड्यूटी पर था और उसके 54 वर्षीय ससुर भूप सिंह ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News