'महा-पुनर्जन्म ने तोड़ा रिकॉर्ड': वेब सीरीज के पहले दो एपिसोड सुपरहिट, दर्शकों के लिए आज दो नए रोमांचक अध्याय जारी
हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह सप्ताह इतिहास रचने वाला साबित हुआ है, 31 अक्टूबर को रिलीज श्री अधिकारी ब्रदर्स द्वारा STAGE App के लिए बनाई गई मेगा-वेब सीरीज 'महा-पुनर्जन्म…जन्मों की महागाथा’ ने धूम मचा दी है।
हरियाणवी वेब सीरीज।
पहले सप्ताह में ही ‘महा-पुनर्जन्म’ के दो एपिसोड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दो और नए एपिसोड भी शुक्रवार को रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज ने एक सप्ताह में सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है। दर्शक बोले हैं कि हरियाणा में आज तक ऐसा कंटेंट नहीं देखा था, इससे हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री अगले लेवल पर जाएगी। इस वेब सीरीज को श्री अधिकारी ब्रदर्स ने STAGE App के लिए बनाया है। दर्शकों की डिमांड है कि हर सप्ताह आने वाले एपिसोड की संख्या बढ़ाई जाए।
हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री के लिए इतिहास रचने वाला सप्ताह
हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह सप्ताह काफी रोचक और इतिहास रचने वाला रहा है, जैसा कि सभी को पता है कि हरियाणा की अब तक की सबसे बड़ी वेब सीरीज ‘महा-पुनर्जन्म …जन्मों की महागाथा’ STAGE App पर 31 अक्टूबर को रिलीज हो गई थी। इस वेब सीरीज के हर शुक्रवार को दो एपिसोड रिलीज होते हैं। पिछले शुक्रवार को जो पहले दो एपिसोड रिलीज हुए थे, उन्होंने पहले ही सप्ताह में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये पहले दोनों एपिसोड एक सप्ताह के अंदर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट बन गए हैं।
जैसा कि विदित है कुल 26 एपिसोड वाली यह सीरीज लगातार 13 सप्ताह तक दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इस सीरीज को श्री अधिकारी ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है, जो भारतीय टेलीविजन और OTT जगत के बड़े और अनुभवी नामों में से एक हैं। इसके क्रिएटर्स कैलाश अधिकारी और रवि अधिकारी हैं, जो अब हरियाणवी कंटेंट को एक नए सिनेमैटिक स्तर पर लेकर जा रहे हैं।
भिवानी जिले में हुई है शूटिंग
सीरीज की शूटिंग हरियाणा के भिवानी जिले में हुई है। यहां की मिट्टी, संस्कृति और आधुनिकता का मेल इस कहानी को जमीनी सच्चाई देता है। इस वेब सीरीज में अजयवीर का मुख्य किरदार हरियाणा के रोहतक में जन्मे और मुंबई में काम करने वाले प्रदीप दुहन ने निभाया है। छोटे बच्चे केशव का रोल अवि चौहान ने निभाया है और मोहिनी का किरदार पुष्पांजलि ने किया है।
हर एपिसोड में नए सस्पेंस के साथ आगे बढ़ रही कहानी
‘महा-पुनर्जन्म’ की कहानी की खास बात यह है कि इसके हर एपिसोड में नया सस्पेंस खुलता है। यही दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है। यह एक रहस्यमयी कथा है जो अधूरी मोहब्बत, कर्म और पुनर्जन्म के रहस्यों को नए दृष्टिकोण से दिखाती है। इसमें एक प्रेमी अपने पिछले जन्म की अधूरी मोहब्बत को पूरा करने के लिए नया जन्म लेता है।
कहानी का केंद्र है अजयवीर, एक ऐसी आत्मा जो अपने कर्मों और प्रेम के अधूरे बंधन से बंधी है। इसमें हर एपिसोड एक नया रहस्य खोलता है- कहीं अधूरी मोहब्बत की पीड़ा, कहीं कर्मों का हिसाब और कहीं मोक्ष की तलाश में भटकती रूह की कहानी। “महा-पुनर्जन्म” सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं, बल्कि जन्मों से परे भावनाओं की महागाथा है।
दर्शक कर रहे हर सप्ताह एपिसोड बढ़ाने की मांग
‘महा-पुनर्जन्म’ के पहले दो एपिसोड देखने के बाद दर्शकों के कमेंट आ रहे हैं कि वो अगले एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। दर्शक हर सप्ताह एपिसोड की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दर्शकों का कहना है कि यह हरियाणवी वेब कंटेंट का स्तर बदलने वाली सीरीज है। वेब सीरीज को देखने वाले दर्शकों का कहना है कि इसके विजुअल, म्यूजिक और प्रोडक्शन वैल्यू बॉलीवुड और बेहतरीन क्वालिटी के हैं।
इस सीरीज का एक एपिसोड देखने के बाद तुरंत अगला एपिसोड देखने का मन करता है। छोटे बच्चे का किरदार घरों में सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। दर्शक न केवल इस वेब सीरीज को मोबाइल पर देख रहे हैं, बल्कि घर में परिवार के साथ टीवी पर भी इसका आनंद ले रहे हैं।
निर्माताओं का दृष्टिकोण और भविष्य का सफर
सीरीज के निर्माता कैलाश अधिकारी और रवि अधिकारी कहते हैं कि महा-पुनर्जन्म सिर्फ पुनर्जन्म की कहानी नहीं है, यह इंसान की आत्मा, उसके कर्म और प्रेम की अधूरी यात्रा का चित्रण है। हरियाणा की कहानियों में गहराई और आत्मा है और STAGE App ने उसे सही मंच दिया है। यह सीरीज हरियाणा की OTT यात्रा का टर्निंग पॉइंट साबित होगी।
इस ऐतिहासिक सफलता ने हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं और यह साबित कर दिया है कि स्थानीय भाषा के कंटेंट में भी विश्वस्तरीय मनोरंजन प्रदान करने की क्षमता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।