Manisha Murder Case: परिजनों की मांग पर CM सैनी का बड़ा फैसला, टीचर मनीषा हत्याकांड की CBI करेगी जांच
Manisha Murder Case: हरियाणा में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड की जांच अब CBI करेगी। सीएम सैनी ने सोशल पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
शिक्षिका मनीषा हत्याकांड CBI करेगी जांच।
Manisha Murder Case: हरियाणा में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम सैनी ने शिक्षिका मनीषा हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है। सीएम सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी। मृतका के परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए सीएम सैनी ने यह फैसला लिया है।
सीएम सैनी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।'
मनीषा का खेत में मिला था शव
बता दें कि मनीषा भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली थी। मनीषा एक प्राइवेट प्ले स्कूल में टीचर का जॉब करती थी। 11 अगस्त को मनीषा एडमिशन के लिए गई थी, लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों पुलिस में मामले की सूचना दी। लेकिन 2 दिन बाद यानी 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था।
परिजनों ने शव लेने से मना किया
जांच में सामने आया था कि मनीषा का गला रेता हुआ था, गर्दन की त्वचा, मांसपेशियां-हड्डियां गायब थीं। रेप की आशंका को देखते हुए सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। लेकिन मामले की गुत्थी नहीं सुलझ पाई और 14 अगस्त को मनीषा के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं। अब तक मामला पूरी तरह सुलझ नहीं पाया है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। मनीषा के परिजन और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में CBI जांच होनी चाहिए, जिसके बाद सरकार के आदेश पर CBI की जांच होगी।
पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
सीएम सैनी ने इस मामले में भिवानी के पुलिस अधीक्षक (SP) समेत 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर SP मनबीर सिंह को हटाकर सुमित कुमार को नया SP नियुक्त किया गया। इसके अलावा लोहारू थाने के प्रभारी अशोक, महिला ASI शकुंतला, डायल-112 की ERV टीम के ASI अनूप, कांस्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।
तीसरी बार होगा पोस्टमार्टम
मनीषा हत्याकांड में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे मृतका के परिजनों ने झुठला दिया है। इस मामले में अब हत्या के साथ आत्महत्या का एंगल भी सामने आ गया है। लेकिन अब तक यह मामला एक मिस्ट्री बना हुआ है। ऐसे में मनीषा का अब तीसरी बार दिल्ली के एम्स अस्पताल में (AIIMS) में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।