भिवानी के स्कूल में वारदात: प्रिंसिपल ऑफिस में 12वीं के छात्र ने टीचर का पंच मारकर सिर फोड़ा
हरियाणा के भिवानी में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने अपने ही हिंदी टीचर का पंचनुमा हथियार मारकर सिर फोड़ दिया। टीचर आरोपी छात्र को प्रिंसिपल ऑफिस लेकर गए थे।
भिवानी के सरकारी स्कूल के टीचर शिवकुमार अस्पताल में भर्ती।
भिवानी के स्कूल में वारदात : हरियाणा के भिवानी जिले के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह बड़ा मामला सामने आया। यहां 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने हिंदी शिक्षक पर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब शिक्षक ने छात्र को कक्षा में शरारत करने से मना किया और उसे प्रिंसिपल के कार्यालय तक ले गए। छात्र ने अचानक पंचनुमा हथियार से हमला कर दिया, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
साथी छात्र के सिर में बैग मारने पर हुआ विवाद
यह मामला गांव ढाणा लाडनपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। घायल शिक्षक शिवकुमार ने बताया कि सुबह करीब 9:15 बजे कक्षा में एक छात्र ने अपने बैग से आगे बैठे विद्यार्थी के सिर पर चोट मारी। इस पर जब उन्होंने टोका तो छात्र ने उल्टा जवाब दिया कि वह स्कूल सिर्फ एंजॉयमेंट के लिए आता है।
यह पढ़ाई की जगह है, एंजॉयमेंट की नहीं
टीचर ने छात्र को समझाते हुए कहा कि यह स्कूल पढ़ाई के लिए है, ऐसे एंजॉयमेंट के लिए नहीं। परीक्षाएं नजदीक हैं, इसलिए समय बर्बाद करने की बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन छात्र अपनी बात पर अड़ा रहा और लगातार टीचर को चुनौतीपूर्ण लहजे में जवाब देता रहा।
प्रिंसिपल को भी SLC के लिए लिखा पत्र
स्थिति को देखते हुए पीजीटी शिवकुमार छात्र को लेकर प्रिंसिपल के दफ्तर पहुंचे। यहां प्रिंसिपल ने छात्र को समझाने की कोशिश की और कहा कि अगर पढ़ाई में रुचि नहीं है तो स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट SLC लेकर बाहर जा सकते हो। इस पर छात्र ने तुरंत एक एप्लीकेशन लिखकर दे दी, लेकिन जाने की बजाय वह वहीं रुका रहा।
अचानक हमला कर भागा छात्र
पीजीटी शिवकुमार और छात्र उस समय प्रिंसिपल कार्यालय में मौजूद थे। प्रिंसिपल एप्लीकेशन पढ़ ही रहे थे कि अचानक छात्र ने पंचनुमा हथियार निकालकर शिक्षक पर वार कर दिया। वार सीधे सिर पर लगा और खून बहने लगा। हमले के तुरंत बाद छात्र स्कूल से फरार हो गया।
टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया
घायल अवस्था में पीजीटी शिवकुमार को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके सिर पर दो जगह गहरी चोटें आई हैं। हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि शिक्षक शिवकुमार के बयान दर्ज किए गए हैं। उनके अनुसार छात्र ने शरारत से रोकने पर हमला किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार छात्र की तलाश की जा रही है।