भिवानी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार कई बार पलटी, दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत

हरियाणा के भिवानी में कार पलटने से चार युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। कार अनियंत्रित होने के बाद कई बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Updated On 2025-07-31 22:49:00 IST

भिवानी में हुए सड़क हादसे में घायल को अस्पताल लाते कर्मचारी। 

भिवानी में दर्दनाक हादसा : हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पांचों युवक एक कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि कार सड़क से नीचे उतरते ही कई बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ये युवक हुए हादसे का शिकार

हादसा भिवानी के गांव अमीरवार और बुढ़ेड़ा के बीच हुआ। मृतकों की पहचान गांव बुढ़ेड़ा निवासी 24 वर्षीय राजेश, 25 वर्षीय कर्मबीर, 23 वर्षीय कोमल और 26 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक का नाम अंकित है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

कर्मबीर और कोमल थे सगे भाई

दर्दनाक बात यह है कि मृतकों में दो युवक कर्मबीर और कोमल सगे भाई थे। उनके पिता कुलदीप के ये दो ही बेटे थे, जिनकी एक साथ हुई मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। हादसे की खबर मिलते ही गांव बुढ़ेड़ा में मातम पसर गया। हर घर में शोक की लहर है और पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है।

ढिगावा गांव से लौट रहे थे युवा

मृतकों का चचेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि सभी युवक गांव ढिगावा से किसी निजी कार्य से लौट रहे थे। जैसे ही कार अमीरवार और बुढ़ेड़ा के बीच पहुंची, वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी और पलट गई। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने ही सबसे पहले घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन चार युवकों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी, जो तत्काल अस्पताल पहुंच गए।

घायल के होश में आने पर सच्चाई आएगी सामने

लोहारू थाने के जांच अधिकारी एसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी, लेकिन फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया होगा, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घायल युवक अंकित के बयान के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags:    

Similar News