Manisha murder case: मनीषा की मौत पर तीसरी बार परिवार से CBI की पूछताछ, 17 दिन से भिवानी में डटी

हरियाणा के भिवानी की मनीषा की रहस्यमय मौत के मामले में सीबीआई ने तीसरी बार परिवार से पूछताछ की। टीम को घर के अंदर से अहम सुराग मिलने की उम्मीद लग रही है।

Updated On 2025-09-19 21:02:00 IST

भिवानी के मनीषा केस में सीबीआई ने तीसरी बार परिवार से की पूछताछ। 

Manisha murder case : भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी टीचर मनीषा की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है। इस मामले की जांच कर रही CBI लगातार 17 दिन से भिवानी में डटी हुई है। शुक्रवार को टीम एक बार फिर ढाणी लक्ष्मण पहुंची और मनीषा के परिजनों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। टीम ने परिवार से उन परिस्थितियों और घटनाओं को लेकर सवाल किए, जिनका संबंध 11 से 13 अगस्त के बीच की घटनाओं से है।

पहले भी दो बार बात चुकी सीबीआई

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई इससे पहले भी परिवार से दो दौर की पूछताछ कर चुकी है। मनीषा के जीवन से जुड़े पहलुओं और उसकी दिनचर्या को समझने के लिए जांच एजेंसी परिवार के अलावा उसके परिचितों और सहकर्मियों से भी जानकारी ले रही है।

कीटनाशक विक्रेता से पूछताछ

सीबीआई टीम ने हाल ही में सिंघानी गांव के कीटनाशक विक्रेता देवेंद्र से भी पूछताछ की थी। देवेंद्र ने दावा किया था कि उसकी दुकान से ही मनीषा ने कीटनाशक खरीदा था। इसके अलावा टीम उस खेत में भी गई थी, जहां से मनीषा का शव बरामद हुआ था। वहां करीब 25 मिनट तक छानबीन की गई और साक्ष्य इकट्ठा किए गए। इसी कड़ी में दिल्ली से फॉरेंसिक साइंस लैब FSL की विशेषज्ञ टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।

प्ले स्कूल और नर्सिंग कॉलेज से भी सवाल पूछे

एजेंसी ने उन सभी लोगों से पूछताछ की है, जिनका इस मामले से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध हो सकता है। इसमें वह प्ले स्कूल भी शामिल है, जहां मनीषा पढ़ाती थी। वहां के संचालक और स्टाफ से बयान दर्ज किए गए और रिकॉर्ड भी मांगा गया। इसके अलावा, नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ से भी सवाल पूछे गए, जहां एडमिशन लेने के लिए पूछताछ करने को जाने की बात मनीषा ने कही थी।

अब तक की जांच

CBI ने इस मामले से जुड़े चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें शव देखने वाले लोग, खेत के मालिक और कीटनाशक विक्रेता भी शामिल हैं। हालांकि, अब तक एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

भिवानी में 3 सितंबर से है सीबीआई

गौरतलब है कि 3 सितंबर को CBI की टीम दिल्ली से भिवानी पहुंची थी। इंस्पेक्टर विवेक कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्थानीय पुलिस से केस से जुड़े सभी दस्तावेज और रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए। जांच एजेंसी ने दिल्ली में केस दर्ज कर इसकी औपचारिक जांच शुरू की। तब से लेकर अब तक टीम लगातार भिवानी में सक्रिय है। लगातार पूछताछ और छानबीन के बावजूद मनीषा की मौत का सच अभी सामने नहीं आया है। परिवार और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही जांच एजेंसी इस मामले की गुत्थी सुलझाकर सच्चाई सामने लाएगी। फिलहाल CBI का पूरा ध्यान सबूत जुटाने और सभी कोणों की बारीकी से पड़ताल करने पर है।

टीचर मनीषा केस में कब-क्या हुआ

11 अगस्त 2025 : मनीषा नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए घर से गई। शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिवार ने लोहारू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

12 अगस्त 2025 : कोई सुराग नहीं मिला। परिवार तलाश करता रहा। पुलिस पर लापरवाही और गंभीरता से जांच न करने का आरोप लगा तो हंगामा खड़ा हुआ।

13 अगस्त 2025 : सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव बेहद बुरी हालत में मिला। गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर 4 घंटे तक प्रदर्शन किया।

14 अगस्त 2025 : परिजन शव लेने से इनकार कर सिविल अस्पताल में धरने पर बैठ गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर कट का निशान मिला, लेकिन डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि नहीं की।

15 अगस्त 2025 : परिजनों ने दोबारा पोस्टमार्टम की मांग रखी।

16 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री ने भिवानी SP को हटाया और कई पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए। दिल्ली रोड जाम और बाजार बंद रहे। रोहतक PGI में दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। वहां भी रेप की पुष्टि नहीं हुई।

17 अगस्त 2025 : परिजन धरने पर डटे रहे। मंत्री श्रुति चौधरी ने भरोसा दिलाया कि जांच की सीएमओ ऑफिस से पर्सनली मॉनिटरिंग होगी।

18 अगस्त 2025 : पुलिस को मनीषा का सुसाइड नोट मिला। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि जहर से मौत हुई है। परिवार ने पुलिस पर हत्या को आत्महत्या साबित करने का आरोप लगाया।

20 अगस्त 2025 : मामले की जांच CBI को सौंपने का ऐलान हुआ। तीसरी बार AIIMS नई दिल्ली में पोस्टमार्टम किया गया। CBI जांच मानने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया और धरना समाप्त किया।

21 अगस्त 2025 : गांव लाधवान में मनीषा का अंतिम संस्कार हुआ।

26 अगस्त 2025 : केस को औपचारिक रूप से CBI को ट्रांसफर कर दिया गया।

03 सितंबर 2025 : सीबीआई ने भिवानी आकर जांच शुरू की।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News