HTET रिजल्ट का इंतजार खत्म: HBSE चेयरमैन बोले- 12 अक्टूबर तक परिणाम निश्चित, सिक्योरिटी ऑडिट बना देरी की वजह

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा देने वाले करीब 3.31 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट जल्दी जारी होगा। HBSE के चेयरमैन ने बताया कि 30-31 जुलाई को हुई इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य वर्ग को 90 अंक और SC वर्ग को 82 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Updated On 2025-10-06 15:47:00 IST

मीडिया को जानकारी देते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. पवन शर्मा। 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) देने वाले करीब 3.31 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने घोषणा की है कि HTET का परिणाम 12 अक्टूबर तक निश्चित रूप से जारी कर दिया जाएगा। यह घोषणा उन लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्होंने 30 और 31 जुलाई को यह महत्वपूर्ण परीक्षा दी थी और परिणाम के लिए दो महीने से अधिक समय से इंतजार कर रहे थे।

परिणाम जारी करने में देरी का कारण

दरअसल, शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पहले परिणाम एक महीने के भीतर जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा से काफी अधिक समय लग गया। इस देरी के पीछे मुख्य कारण सिक्योरिटी ऑडिट को बताया गया है।

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने स्पष्ट किया कि परिणाम जारी करने से पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि परीक्षा में सेवा देने वाली विभिन्न एजेंसियों, जैसे सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक सेवाओं से संबंधित एजेंसियों के काम में कितनी सटीकता (Accuracy) और गुणवत्ता थी। डॉ. शर्मा ने कहा जिन-जिन एजेंसी ने पात्रता परीक्षा में जो काम किया है, उनका सिक्योरिटी ऑडिट करवाना आवश्यक है, क्योंकि जैसे ही रिजल्ट जारी होता है, उस एजेंसी का भुगतान (Payment) लेने का हक बन जाता है।

गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की जांच प्राथमिकता

बोर्ड प्रशासन इस ऑडिट के माध्यम से एजेंसियों के काम में किसी भी संभावित कमी या त्रुटि की जांच कर रहा है। यह जांच इसलिए भी महत्वपूर्ण है ताकि बोर्ड यह फैसला कर सके कि आगामी HTET परीक्षाओं के लिए कौन सी एजेंसी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर सकती है और किसका चयन किया जाना चाहिए।

चेयरमैन ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, दीक्षा व एडमिनिस्ट्रेशन पर पूरी तरह फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शिक्षा बोर्ड 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाए हुए है। इसका अर्थ है कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। रिजल्ट जारी करने से पहले सर्विस देने वाली एजेंसियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, क्योंकि पेमेंट करने के बाद उन पर कार्रवाई करना या उन्हें अस्वीकार करना संभव नहीं होगा।

ऑडिट और चयन का काम एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह सारा ऑडिट और चयन का काम एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा 12 अक्टूबर तक निश्चित तौर पर एचटेट का रिजल्ट मिल जाएगा।

डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि "इनडायरेक्टली तो हमने ही रिजल्ट दे दिया है, लेकिन आधिकारिक घोषणा करना बाकी है, जिसके बाद ही एजेंसियों को भुगतान करने, उन्हें आगे के लिए चयनित करने या रिजेक्ट करने जैसे मुख्य फैसले लिए जा सकते हैं। बोर्ड चेयरमैन ने यह जानकारी भिवानी के हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर में विश्व शिक्षक दिवस पर आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान दी।

परीक्षा के आंकड़े और पासिंग मार्क्स

HTET परीक्षा 30 और 31 जुलाई को तीन अलग-अलग स्तरों के लिए आयोजित की गई थी।

• पीजीटी (PGT) लेवल-3: 1 लाख 20 हजार 943 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिसमें से 1 लाख 559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

• टीजीटी (TGT) लेवल-2: 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिसमें से 1 लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

• पीआरटी (PRT) लेवल-1: 82 हजार 917 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिसमें से 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

इस बार 3,31,041 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी

कुल मिलाकर इस बार 3,31,041 परीक्षार्थियों ने HTET की परीक्षा दी थी। पिछली बार हुई परीक्षाओं का औसत परिणाम 14.52 प्रतिशत रहा था। HTET पास करने के लिए नियमों के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए 150 में से 90 अंक (60%) तथा SC वर्ग के लिए 150 में से 82 अंक (55%) प्राप्त करना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को अब केवल 12 अक्टूबर का इंतजार है, जिसके बाद उनके भविष्य की दिशा तय होगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News