Tractor Trolley Accident: भिवानी में बेकाबू होकर खेत में जा पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, महिलाओं-बच्चों समेत 30 मजदूर घायल

Bhiwani Tractor Trolley Accident: भिवानी में खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 30 मजदूर घायल हो गए। सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-09-10 18:04:00 IST

भिवानी में ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से 30 मजदूर घायल।

Bhiwani Tractor Trolley Accident: भिवानी के कुड़ल बास गांव में कलां रोड पर खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 30 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले जुई गांव में लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया, इसके बाद उन्हें भिवानी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे को लेकर घायल मजदूर मुमताज ने बताया कि ट्रैक्टर में करीब 30 लोग सवार थे। सभी मजदूर खेतों में कपास चुगाई के लिए जा रहे थे। मुमताज का कहना है कि जब ट्रैक्टर कुड़ल बास रोड पर पहुंचा, तो तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर खेत में पलट गया। मुमताज का आरोप है कि चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को चला रहा था, जिसकी वजह से चालक ट्रैक्टर पर कंट्रोल नहीं कर सका और वह कूद गया और ट्रैक्टर खेत में जा पलटा।

इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि मजदूरों के सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर राशिद हुसैन के मुताबिक, कुड़ल बास श्याम कलां रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया।

डॉक्टर मनीष श्योराण का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने 30 मजदूर घायल हो गए। जिसके बाद तुरंत मेडिकल स्टाफ तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि जुई PHS के अंदर लोगों को प्राथमिक इलाज दिया गया है।

बयान के आधार पर होगी कार्रवाई- SHO

जुई कलां पुलिस थाना के SHO सुनील कुमार का कहना है कि जब उन्हें हादसे के बारे में पता लगा तो टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि जब ट्रैक्टर कुड़ल बास से जा रहा था, तो रास्ते में सामने से बाइक आ रही थी,जबकि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था। मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर 2 फीट गहरे खेतों में उतरकर पलट गया। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों का इलाज जारी है, घायलों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News