Teacher Manisha Death: भिवानी टीचर मनीषा मौत केस जांच के लिए 'प्ले स्कूल' पहुंची CBI, परिजनों से करेगी पूछताछ
Teacher Manisha Death: भिवानी में आज सीबीआई टीम टीचर मनीषा डेथ केस जांच करने प्ले स्कूल पहुंची है, इसके बाद घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है।
भिवानी मनीषा टीचर डेथ केस की जांच कर रही CBI टीम।
Teacher Manisha Death: भिवानी के टीचर मनीषा मौत केस की जांच करने के लिए आज यानी शनिवार 6 सितंबर को CBI टीम सिंघानी गांव पहुंची है। बता दें कि मनीषा सिंघानी गांव के प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। बताया जा रहा है कि CBI टीम ने स्कूल में जाकर पूछताछ की है, इस मामले में टीम स्कूल का रिकॉर्ड भी खंगालेगी। इसके मनीषा की मौत से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जाएगी
जानकारी के मुताबिक, मनीषा सिंघानी गांव में किड्स केयर CSC बाल विद्यालय में पढ़ाती थी। आज CBI टीम ने स्कूल पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से पूठताछ की है। इस दौरान टीम ने प्ले स्कूल संचालक से पूछताछ की। CBI द्वारा प्ले स्कूल के सभी टीचरों और स्टाफ सदस्यों का रिकार्ड मांगा है। CBI का कहना है कि सभी से पूछताछ की जाएगी।
प्ले स्कूल पहुंची टीम
प्ले स्कूल के बाद CBI की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। जो प्ले स्कूल से करीब डेढ़-दो किलोमीटर दूर है। घटनास्थल का CBI टीम ने निरीक्षण किया है। 11 अगस्त को मनीषा एडमिशन के लिए पता करने के लिए कॉलेज गई थी, लेकिन 2 दिन तक वह घर नहीं लौटी थी। जिसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव खेत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि घटनास्थल को पूरी तरह से कवर किया हुआ है, इन दिनों बारिश के कारण घटनास्थल पर पानी इकट्ठा हो चुका है, लेकिन CBI द्वारा जांच जारी है।
3 सितंबर को CBI की 5-6 सदस्यों की टीम भिवानी पहुंची थी। इसके बाद टीम ने भिवानी पुलिस से मनीषा की मौत से जुड़ा रिकॉर्ड मांगा था। आज CBI टीम ढिगावा रेस्ट हाउस पहुंची थी। यहां से गांव सिंघानी मे प्ले स्कूल में मनीषा से जुड़ी जानकारी जुटाई। पहले टीम ने पुलिस से मनीषा की मौत से जुड़ा रिकॉर्ड लेकर अधिकारियों से बात करके मामले के बारे में जानकारी जुटाई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के निरीक्षण के बाद टीम मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची है। टीम आज मृतका के परिजनों से पूछताछ कर सकती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।